सुण्डा पर्वत का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से है?

(A) राजसमन्द

(B) पाली

(C) जालौर

(D) सिरोही

Answer: C

सुण्डा पर्वत भीनमाल (जालौर) के निकट स्थित पहाड़ियां है, जिनमें सुण्डा माता का मंदिर स्थित है।

इस पर्वत पर राजस्थान का प्रथम रोप वे 20 दिसम्बर 2006 को प्रारंभ किया गया।

सुंधा माता का मन्दिर लगभग 900 वर्ष के करीब पुराना है जो ऊँची पहाड़ी पर बसा है इसमें “माँ सुंधा” की मूर्ति स्थापित है।

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में रोप-वे (Rajasthan Rope Way)