[A] कानपुर
[B] सोनभद्र
[C] अलीगढ़
[D] ललितपुर
Answer: C
- हरदुआगंज ताप विद्युत केंद्र उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित है। यह उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना ताप विद्युत गृह है।
- हरदुआगंज ताप विद्युत केंद्र की स्थापना 1942 में की गयी थी।
- इस केंद्र में 220 मेगावाट क्षमता की यूनिटें स्थापित की गई हैं । यूनिट का पुनरुद्धार वर्ष 1967 में रूस की मदद से किया गया था।
- वर्तमान में इस परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 610 मेगावाट है।