(A) भूप सिंह
(B) भोगीलाल पांड्या
(C) मणिक्यलाल वर्मा
(D) नयनूराम शर्मा
Answer: D
हाडोती क्षेत्र में जन जागरूकता के लिए पंडित नयनूराम शर्मा की अध्यक्षता में हाडोटी सेवा संघ की स्थापना की गई थी।
पंडित नयनूराम शर्मा ने 1934 में हाडौती प्रजामण्डल की स्थापना की लेकिन महाराजा उम्मेद सिंह द्वितीय की रूढ़िवादी नीति के कारण यह संस्था निष्क्रिय हो गई।
पं. नयनूराम शर्मा ने अभिनव हरि के साथ मिलकर 1939 में कोटा प्रजामण्डल की स्थापना की, क्योंकि हाड़ोती प्रजा मंडल अयोग्य हो गया।
कोटा प्रजा मंडल का अध्यक्ष श्री नयनूराम शर्मा को बनाया गया। इसका उद्देश्य राज्य में जिम्मेदार सरकार की स्थापना करना था। प्रजामंडल का पहला अधिवेशन 1939 में नयनूराम शर्मा की अध्यक्षता में मांगरोल बांरा में हुआ था।
हाड़ौती में शामिल जिले
· बूंदी
· बाराँ
· कोटा
· झालावाड़