हीमोग्लोबिन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

[A] यह लाल रंग का होता है।

[B] यह कुछ अम्लीय होता है।

[C] यह फेफड़ों से कोशिकाओं तक ऑक्सीजन का वाहक होता है।

[D] यह ऊतकों से फेफड़ों तक कार्बन डाइऑक्साइड को पहुंचाता है।

Answer: B

  • हीमोग्लोबिन एक प्रकार का प्रोटीन है जो लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है। हीमोग्लोबिन में कमी होने के कारण शरीर में खून की मात्रा घट जाती है।
  • हीमोग्लोबिन का pH मान 7.1 से 7.4 के मध्य होता है अर्थात हीमोग्लोबिन कुछ क्षारीय होता है।
  • हीमोग्लोबिन कम होने से शरीर के अंगों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती, इस कारण कई समस्याएं होने लगती हैं। जैसे- थकान, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, सांस फूलना, दिल का तेज़ धड़कना, त्वचा का पीला पड़ना
  • रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी हो एनीमिया कहते हैं।