कनाडा की छह वर्षीय सिमर खुराना ने एक वीडियो गेम बनाकर दुनिया की सबसे कम उम्र की वीडियो गेम डवलपर बन गई हैं। उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।
गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर सिमर के रेकॉर्ड को शेयर किया गया है। असल में सिमर ने एक साल से भी कम समय में कोडिंग सीखकर वीडियो गेम तैयार कर दिया।
सिमर ने कोडिंग के साथ नृत्य, जिमनास्टिक और कराटे भी सीखे और एक भी दिन की स्कूल से छुट्टी लिए बिना एक वीडियो गेम बना दिया।