जयपुर में 15 से 17 सितम्बर तक एयर शो सूर्य किरण का आयोजन

जयपुर में 15 से 17 सितम्बर तक एयर शो सूर्य किरण का आयोजन-https://worldaffairs.myrpsc.in

जयपुर में तीन दिन तक एयर शो सूर्य किरण, जलमहल के ऊपर होगा आयोजन

वायु सेना द्वारा जयपुर के जलमहल पर एयर शो सूर्य किरण के तहत 15 से 17 सितम्बर तक अदम्य साहस एवं हैरतअंगेज कलाबाजियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

मानसागर झील की पाल पर दोपहर 3:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होने वाले इस साहसिक कार्यक्रम में वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम अपने अदम्य साहस एवं दक्षता का प्रदर्शन करेगी। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सूर्य किरण के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है।

इस एयर-शो के प्रचार-प्रसार के लिए प्रशासन ने शहर में जगह-जगह स्क्रीन पर वीडियो कंटेंट चलाने के निर्देश दिए हैं।

एयर वाइस मार्शल प्रशांत मोहन ने बताया कि अखिल भारतीय एयर जागरुकता कार्यक्रम के तहत तीन दिन तक आयोजित होने वाले यह खास आयोजन में हजारों एनसीसी कैडेट्स, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी सहित आमजन वायु सेना के साहस एवं कौशल के गवाह बनेंगे।

सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के नाम से विश्व विख्यात वायु सेना की वर्ष 1966 में गठित टीम दुनियाभर में अब तक 600 से ज्यादा रोमांचक एयर शो आयोजित कर चुकी है।