UP Current Affairs MCQ 1 February 2024
1 February 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 1 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 1 February 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 1 February 2024
Q1. 75वें गणतंत्र दिवस परेड 2024 में उत्तर प्रदेश की झांकी को कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Answer: B
☛ ‘विकसित भारत-समृद्ध विरासत’ की थीम पर सजाई गई यूपी की झांकी को 75वें गणतंत्र दिवस पर द्वितीय पुरस्कार मिला है।
**‘भारत: लोकतंत्र की जननी’ थीम पर आधारित झांकी ने गणतंत्र दिवस परेड 2024 में पहला स्थान हासिल किया।
Q2. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में पहली बार ट्रांसजेंडर प्राइड वॉक का आयोजन किया गया है?
(a) मथुरा
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) प्रयागराज
Answer: C
☛ लखनऊ में पहली बार ट्रांसजेंडर प्राइड वॉक का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम आदिशिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था और इसमें भिक्षावृत्ति से बचाए गए बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां शामिल थीं।
Q3. भारत में सड़क दुर्घटना 2022 रिपोर्ट के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मृत्यु प्रतिशत कहां दर्ज किया गया है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
Answer: D
☛ भारत में सड़क दुर्घटना 2022 रिपोर्ट के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में उत्तर प्रदेश में मृत्यु का प्रतिशत सबसे अधिक 13.4% दर्ज किया गया।
Q4. हाल ही में किस राज्य ने घोल मछली को राज्य मछली घोषित किया है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
Answer: A
☛ गुजरात ने घोल मछली को राज्य मछली घोषित किया है। घोल मछली मुख्य रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पाई जाती है। घोल मछली को इसके उच्च बाज़ार मूल्य के कारण ‘सी गोल्ड‘ के नाम से भी जाना जाता है।
**उत्तर प्रदेश का राजकीय जलीय जीव- डॉल्फिन
Q5. एआई (AI) आधारित पहला भारतीय स्टार्टअप है?
(a) आर्यभट्ट
(b) विशिष्ट
(c) कृत्रिम
(d) रामानुजन
Answer: C
☛ ओला कैब और ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल का AI स्टार्टअप ‘कृत्रिम‘, यूनिकॉर्न बनने वाला भारत का पहला AI स्टार्टअप बन गया है।
इसका मतलब ‘कृत्रिम’ की वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹8,312 करोड़ हो गई है।
कृत्रिम एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) है। इसे डीप लर्निंग एल्गोरिदम और बड़े डेटासेट के साथ ट्रेन किया जाता है, जो उसे ट्रांसलेट करने, अनुमान लगाने के अलावा टेक्स्ट और अन्य कंटेंट को जनरेट करने के काबिल बनाता है।