1 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 1 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
UP Current Affairs MCQ 1 March 2024
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 1 March 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 1 March 2024
Q1. के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2023 का घनश्याम दास बिड़ला वैज्ञानिक पुरस्कार प्रो. ’अदिति सेन डे’ को दिए जाने की घोषणा की गई है, यह उत्तर प्रदेश के किस शिक्षा संस्थान से संबंधित है?
(a) ट्रिपल आईटी, प्रयागराज
(b) आईआईटी, कानपुर
(c) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(d) हरीशचंद्र अनुसंधान संस्थान, प्रयागराज
Answer: D
☛ भौतिक शास्त्र वैज्ञानिक अदिति सेन डे को क्वांटम सूचना एवं संगणना के क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए वर्ष 2023 का ‘घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार’ दिए जाने की घोषणा की गयी।
Q2. हाल ही में निवेश के आंकड़ों का संकलन कर रही एजेंसी के.पी.एम.जी की रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?
(a) पहला
(b) चौथा
(c) तीसरा
(d) दूसरा
Answer: B
Q3. निम्नलिखित में से किसे भारत का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है?
(a) संजय यादव
(b) राजीव कुमार
(c) ए. एम खानविलकर
(d) लिंगप्पा नारायण स्वामी
Answer: C
☛ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
** लोकपाल में एक अध्यक्ष और आठ सदस्य होते हैं, जिनमें से 50% न्यायिक सदस्य होते हैं।
Q4. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में ‘क्रूज सेवा लेख क्वीन’ का उद्घाटन किया गया है?
(a) गोरखपुर
(b) मथुरा
(c) कानपुर
(d) हरदोई
Answer: A
☛ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पर्यटन के नायाब केंद्र के रूप में उभरे रामगढ़ताल में ‘क्वीन लेक क्रूज’ का उद्घाटन किया गया है।
Q5. हाल ही में गगनयान मिशन के लिए 4 एस्ट्रोनॉट के नामों की घोषणा की गई है, निम्नलिखित नामों में से कौन एक एस्ट्रोनॉट्स में शामिल नहीं है?
(a) अजीत कृष्णनन
(b) अरविंद प्रकाश
(c) अंगद प्रताप
(d) प्रशांत बी नायर
Answer: B
☛ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की, जो देश के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन- ‘गगनयान’ के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं।
** अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला गगनयान मिशन के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्री हैं।