UP Current Affairs MCQ 10 December 2023
10 December 2023 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 10 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
UP Current Affairs MCQ 10 December 2023 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 10 December 2023
Q1. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में राज्य का पहला महिला सैन्य स्कूल खोला जाएगा?
(a) आगरा
(b) मथुरा
(c) मुरादाबाद
(d) वाराणसी
Answer: B
- उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में राज्य का पहला महिला सैन्य स्कूल खोला जाएगा। यह प्रदेश का पहला सैनिक स्कूल होगा जहां सिर्फ लड़कियों को प्रवेश मिलेगा।
- देश में अभी पांच महिला सैन्य स्कूल थे, इनमें उत्तराखंड के घोराकल, आंध्र प्रदेश के कालीकिरी, महाराष्ट्र के चंद्रपुर का महिला सैनिक स्कूल कर्नाटक के कोडागु और बीजापुर शामिल है।
- अब यूपी में छठवां महिला सैन्य स्कूल साध्वी ऋतम्भरा के वात्सल्य ग्राम वृंदावन में खुलने जा रहा है।
Q2. उत्तर प्रदेश के किस प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा नारकोंडम के पास तेल और गैस की खोज की गई है?
(a) IIT, कानपुर
(b) IIT, बीएचयू
(c) IIT, एएमयू
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A
IIT, कानपुर के पृथ्वी विज्ञान विभाग के पीएचडी छात्र हर्षद श्रीवास्तव के शोध में नारकोंडम द्वीप के पास तेल और गैस के संकेत मिले हैं।
Q3. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस जिले में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा फिश मार्केट खोलने का निर्णय लिया है?
(a) वाराणसी
(b) सहारनपुर
(c) मुरादाबाद
(d) आगरा
Answer: C
- मछली पालन को बढ़ावा देने के लिये एशिया का दूसरा बड़ा फिश मार्केट उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बनाया जाएगा। 2.125 हेक्टेयर भूमि में 50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह तीन मंजिला आधुनिक मछली केंद्र पूरी तरह वातानुकूलित रहेगा।
- एशिया का पहला आधुनिक फिश मार्केट उत्तर प्रदेश के ही चंदौली ज़िले में बना है।
Q4. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस जनपद के जिलाधिकारी को पुनर्वास सेवाओं के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) लखनऊ
(b) रामपुर
(c) गोरखपुर
(d) वाराणसी
Answer: B
Q5. हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय को प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया गया है?
(a) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(b) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(c) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(d) लखनऊ विश्वविद्यालय
Answer: D
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने लखनऊ विश्वविद्यालय को श्रेणी-1 के विश्वविद्यालय का दर्जा दिया है। इससे विश्वविद्यालय तय शर्तें पूरी करके ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा के पाठ्यकम शुरू कर सकेगा।
Q6. उत्तर प्रदेश पुलिस की 25वीं वार्षिक घुड़सवारी प्रतियोगिता में कौन सा मंडल चैंपियन बना है?
(a) बरेली
(b) मुरादाबाद
(c) अलीगढ़
(d) लखनऊ
Answer: B