10 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ

10 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

10 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स

10 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 10 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

MP Current Affairs 10 February 2024


Q1. हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट में अनुमान वर्ष 2023-24 के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया है?

(a) 10,173.06 करोड़

(b) 17, 345.13 करोड़

(c) 30,265.15 करोड़

(d) 20,192.09 करोड़

Answer: C

☛ मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में वर्ष 2023-24 के लिए 30,265 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया है।

**इसमें राजस्व मद में 10 हजार 173 करोड़ रुपए और पूंजीगत मद में 20 हजार 92 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Q2. मध्य प्रदेश का पहला पर्यटक थाना कहां है?

(a) उज्जैन

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) छतरपुर

Answer: A

Q3. हाल ही में हुए राज्यपाल अभिभाषण के अनुसार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में कितने सोलर रूफटॉप स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है?

(a) 1 करोड़

(b) 75 हजार

(c) 1 लाख

(d) 50 हजार

Answer: B

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में 75 हजार सोलर रूफटॉप स्थापना का लक्ष्य है।

Q4. हाल ही में बेहतर व्यवस्था व रखरखाव के लिए किस जिले के विजयराघवगढ़ और कैमोर थाने को ISO अवार्ड से सम्मानित किया गया?

(a) गुना

(b) देवास

(c) उज्जैन

(d) कटनी

Answer: D

कटनी जिले के थाना विजयराघवगढ़ एवं कैमोर को उच्च गुणवत्ता तथा बेहतर व्यवस्था के लिए ISO अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Q5. हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित पहली बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप-2024 की तैराकी प्रतिस्पर्धा में मध्य प्रदेश से किसने रजत पदक जीता है?

(a) प्रीति रजक

(b) सत्येंद्र सिंह लोहिया

(c) कन्या नायर

(d) सिद्धांत सिंह जादौन

Answer: C

पहली बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 6 से 9 फरवरी, 2024 तक किया जा रहा है। इसका आयोजन दिल्ली के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है।