UP Current Affairs MCQ 10 January 2024
10 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 10 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 10 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 10 January 2024
Q1. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट’ के तहत अयोध्या जनपद में निम्न में से कौन-सी योजना प्रारंभ की है?
(a) बौद्ध परिपथ योजना
(b) पेइंग गेस्ट योजना
(c) पर्यटन पुलिस योजना
(d) डिस्कवर योर स्टस योजना
Answer: B
☛ उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन अनुभवों को बढ़ाने के लिए नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट के तहत पेइंग गेस्ट योजना शुरू की।
Q2. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल 2024’ का आयोजन किया गया है?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
Answer: C
☛ तीन दिवसीय महोत्सव ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ का आयोजन 5 जनवरी से 7 जनवरी तक लखनऊ छावनी में किया गया है।
Q3. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में एशिया के दूसरा सबसे बड़ा फिश मार्केट बनाने का निर्देश दिया है?
(a) मुरादाबाद
(b) अलीगढ़
(c) सहारनपुर
(d) प्रयागराज
Answer: A
☛ मछली पालन को बढ़ावा देने के लिये एशिया का दूसरा बड़ा फिश मार्केट मुरादाबाद में बनाया जाएगा।
Q4. भारत के सबसे बड़े वैश्विक व्यापार शो का उद्घाटन गुजरात राज्य के किस जिले में किया जाएगा?
(a) सूरत
(b) बड़ोदरा
(c) अहमदाबाद
(d) गांधीनगर
Answer: D
☛ गुजरात के गांधीनगर में देश के सबसे बड़े वैश्विक व्यापार कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
Q5. हाल ही में माउंट मेरापी में ज्वालामुखी विस्फोट की घटना घटित हुई, यह किस देश में स्थित है?
(a) भारत
(b) अफ्रीका
(c) इंडोनेशिया
(d) जर्मनी
Answer: C
☛ माउंट मेरापी ज्वालामुखी इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा में स्थित है। यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है।