11 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

11 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 11 January 2024

11 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 11 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 11 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 11 January 2024


Q1. पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के वर्ष 2023 के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 का सर्वाधिक पर्यटक आगमन वाला राज्य निम्न में से कौन है?

(a) बिहार

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) राजस्थान

Answer: C

यूपी पर्यटन टैगलाइन– यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा

Q2. हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर जारी आवधिक श्रमबाल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट के अनुसार 2022-23 में उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर घटकर कितनी प्रतिशत रह गई है?

(a) 5.8 प्रतिशत

(b) 2.4 प्रतिशत

(c) 3.4 प्रतिशत

(d) 4.5 प्रतिशत

Answer: C

Q3. निम्न में से किस राज्य ने छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए हर बच्चे के लिए हर अधिकार आभियान प्रारंभ किया है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) झारखंड

(c) राजस्थान

(d) मध्य प्रदेश

Answer: A

Q4. वर्ष 2024 के लिए अन्तर्राष्ट्रीय चीनी संगठन (आईएसओ) ने अपना अध्यक्ष किस देश को घोषित किया है?

(a) ब्राज़ील

(b) ब्रिटेन

(c) मालदीव

(d) भारत

Answer: D

Q5. डीआरडीओ और निजी क्षेत्र द्वारा विकसित किए गए उग्रम असॉल्ट राइफल का अनावरण कहां किया गया है?

(a) बेंगलुरु

(b) पुणे

(c) हैदराबाद

(d) नई दिल्ली

Answer: B

डीआरडीओ की पुणे स्थित प्रयोगशाला आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट(एआरडीई) में इसे बनाया गया।