UP Current Affairs MCQ 12 December 2023
12 December 2023 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 12 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
UP Current Affairs MCQ 12 December 2023 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 12 December 2023
Q1. उत्तर प्रदेश के किस टाइगर रिजर्व को ट्रांसफॉर्मेटिव सस्टेनेबल टूरिज्म पोटेंशियल के लिए कैलाश सांखला पुरस्कार दिया गया है?
(a) अमानगढ़ टाइगर रिजर्व
(b) पीलीभीत टाइगर रिजर्व
(c) दुधवा टाइगर रिजर्व
(d) रानीपुर टाइगर रिजर्व
Answer: B
- पीलीभीत टाइगर रिजर्व को ट्रांसफार्मेटिव सस्टेनेबल टूरिज्म पोटेंशियल के लिए ‘कैलाश सांखला पुरस्कार दिया गया है ।
- यह पुरस्कार बाघों के आवासों के संरक्षण और स्थानीय समुदाय के समर्थन से एकीकृत वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिया गया।
Q2. उत्तर प्रदेश के किस जिले का नमो घाट जल, थल और नभ से जुड़ने वाला देश का पहला घाट बन गया है?
(a) मथुरा
(b) अयोध्या
(c) प्रयागराज
(d) वाराणसी
Answer: D
- नमो घाट देश में जल, थल और नभ परिवहन की सेवा देने वाला देश का पहला घाट होगा। वाराणसी में आस्था, पर्यटन और रोजगार के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का नमो (खिड़किया) घाट बन कर तैयार हो गया है।
Q3. भारत के किस राज्य को अंतर्देशीय मछली पालन (मैदानी क्षेत्र) में पहला स्थान दिया गया है?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Answer: C
- उत्तर प्रदेश ने अंतर्देशीय मछली पालन-मैदानी क्षेत्र में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। पहले प्रदेश के 12 जिलों की नदियों में छोटी मछलियां छोड़ी जाती थीं, वहीं वर्तमान में 68 जिलों की नदियों में छोटी मछलियां छोड़ी जा रही हैं।
Q4. हाल ही में किसने ‘नए भारत का सामवेद’ पुस्तक का विमोचन किया है?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) द्रौपदी मुर्मू
(c) अमित शाह
(d) राजनाथ सिंह
Answer: A
- राम नाथ कोविंद ने नई दिल्ली में “नए भारत का सामवेद” पुस्तक का विमोचन किया है। इस पुस्तक में भारतीय संविधान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों का संकलन किया गया है।
Q5. भारत की पहली उपग्रह आधारित गीगा फाइबर सेवा हाल ही में किस कंपनी द्वारा शुरू की गई है
(a) भारतीय एयरटेल
(b) अडानी समूह
(c) रिलायंस जियो
(d) वोडाफोन
Answer: C
- रिलायंस जियो ने राष्ट्रव्यापी कवरेज के लिए भारत के दूरदराज के क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच का विस्तार करने के लिए भारत की पहली उपग्रह-आधारित गीगाबिट ब्रॉडबैंड सेवा ‘JioSpaceFiber’ पेश की है।
Q6. हाल ही में भारत-श्रीलंका व्यापार शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन कहां पर किया गया है?
(a) गुरुग्राम
(b) कोलंबो
(c) अहमदाबाद
(d) शिमला
Answer: B