UP Current Affairs MCQ 13 February 2024
13 February 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 13 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 13 February 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 13 February 2024
Q1. 24 जनवरी, 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने उत्तर प्रदेश के किस जिले में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग (AIISH) सैटलाइट सेंटर की आधारशिला रखी?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) गाजियाबाद
Answer: C
Q2. उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर महाभारत की थीम पर आधारित पार्क-एम्यूजमेंट जॉन विकसित किया जा रहा है?
(a) नोएडा
(b) मथुरा
(c) प्रयागराज
(d) वाराणसी
Answer: A
- नोएडा में महाभारत की थीम पर आधारित पार्क-एम्यूजमेंट जोन विकसित किया जा रहा है।
- यहां आकर बच्चों को ऐसे जोन में खेलने का अनुभव मिलेगा, जहां भगवान कृष्ण वर्चुअल तरीके से गीता का ज्ञान देते दिखाई पड़ेंगे।
Q3. उत्तर प्रदेश राज्य की पहली अंतर जिला हेलीकॉप्टर सेवा कहां से कहां तक शुरू की गई है?
(a) नोएडा से प्रयागराज
(b) बरेली से वाराणसी
(c) मेरठ से हरदोइ
(d) आगरा से मथुरा
Answer: D
☛ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगरा के बटेश्वर से मथुरा के गोवर्धन तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राज्य की पहली अंतर-ज़िला हेलीकाप्टर (इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट हेलीकॉप्टर) सेवा का उद्घाटन किया।
** हेलीकॉप्टर सेवा निजी-सार्वजनिक भागीदारी (PPP) पर आधारित है, जिसका संचालन उत्तराखंड की एक निजी कंपनी करेगी।
Q4. 18 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निम्न में से किस नदी में जल विहार को सुगम बनाने के लिए ‘सोलर क्रूज मारुति’ का उद्घाटन किया है?
(a) गंगा नदी
(b) सरयू नदी
(c) गोमती नदी
(d) यमुना नदी
Answer: B
☛ अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी में जल विहार को सुगम बनाने के लिए ‘सोलर क्रूज मारुति’ का उद्घाटन किया है।
Q5. वर्ष 2024 के लिए कुल कितने प्रसिद्ध व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार दिए जाने घोषणा की गई है?
(a) 115
(b) 122
(c) 132
(d) 111
Answer: C
☛ वर्ष 2024 के लिए 132 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार दिए जाने घोषणा की गई है। जिसमें 5 पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं।