13 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

13 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 13 January 2024

13 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 13 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 13 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 13 January 2024


Q1. स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत उत्तर प्रदेश के किस जिले को सबसे स्वच्छ गंगा टाउन का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है?

(a) कानपुर

(b) वाराणसी

(c) मथुरा

(d) प्रयागराज

Answer: B

वाराणसी जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत सबसे स्वच्छ गंगा टाउन का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। तथा प्रयागराज को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है

NOTE: स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में एक बार फिर इंदौर ने देश में पहला स्थान हासिल किया है।

Q2. उत्तर प्रदेश में पांच जिलों को मिलाकर बनाए जा रहे ‘विज्ञान पथ’ से निम्न में से कौन सा जिला नहीं जुड़ेगा?

(a) रायबरेली

(b) सीतापुर

(c) बाराबंकी

(d)  कानपुर

Answer: D

सिक्स लेन का 250 किलोमीटर लंबा यह मार्ग लखनऊ को ग्लोबल सिटी जैसी कनेक्टिविटी देगा। इसके साथ ही 20 नोड के जरिए कई औद्योगिक पार्क, शिक्षण संस्थाएं और अन्य सुविधाएं विकसित किये जा सकते हैं।

Q3. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारतीय पासपोर्ट को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?

(a) 82वां

(b) 85वां

(c) 80वां

(d) 90वां

Answer: C

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारतीय पासपोर्ट 80वें स्थान पर है।

Q4. पोंगल उत्सव निम्नलिखित में से किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?

(a) तमिलनाडु

(b) उड़ीसा

(c) महाराष्ट्र

(d) मध्य प्रदेश

Answer: A

पोंगल उत्सव तमिलनाडु राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है। पोंगल नयी फसल का त्योहार है।

Q5. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निम्न में से किस स्थान पर 27वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया है?

(a) पुणे

(b) इंदौर

(c) नासिक

(d) नई दिल्ली

Answer: C

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया गया।