13 March 2024 | Uttar Pradesh Current Affairs in Hindi

13 March 2024 | Uttar Pradesh Current Affairs in Hindi : आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 13 मार्च, 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

13 March 2024 | Uttar Pradesh Current Affairs in Hindi -https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 13 March 2024

Uttar Pradesh Current Affairs in Hindi 13 March 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 13 March 2024


Q1. उत्तर प्रदेश में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास कहां किया गया है?

(a) कानपुर

(b) लखनऊ

(c) कुशीनगर

(d) गोरखपुर

Answer: C

☛ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया है यह उत्तर प्रदेश का छठा कृषि विश्वविद्यालय है।

Q2. उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस औद्योगिक विकास प्राधिकरण में कपिला कृषि उद्योग को निवेश की मंजूरी प्रदान की गई है?

(a) गीडा

(b) सीडा

(c) नोएडा

(d) लीडा 

Answer: A

☛ कपिला कंपनी पशु आहार बनाने की प्रचलित ब्रांड में से एक है। इसके गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में निवेश करने से अन्य बड़े उद्योगों को भी गोरखपुर के लिये आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

Q3. एशियाई पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले अंकुर धामा का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?

(a) मेरठ

(b) अलीगढ़

(c) गोरखपुर

(d) बागपत

Answer: D

☛ उत्तर प्रदेश में बागपत जनपद के खेकड़ा कस्बे के पैरा खिलाडी अंकुर धामा ने चीन में आयोजित एशियाई पैरा गेम्स में 5 हजार मीटर दौड में स्वर्ण पदक जीता।

Q4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘सेला टनल’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?

(a) त्रिपुरा

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) सिक्किम

(d) उत्तराखंड

Answer: B

☛ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 मार्च, 2024 को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के बैसाखी में सेला टनल का उद्घाटन किया गया है। यह 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी डबल लेन टनल है।

Q5. नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड 2024 में कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर का अवार्ड किसे दिया गया है?

(a) अमन गुप्ता

(b) पीयूष पुरोहित

(c) मैथिली ठाकुर

(d) जया किशोरी

Answer: B

☛ प्रथम नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड 8 मार्च, 2024 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने 20 श्रेणियों के योग्य विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।