14 January 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स
14 January 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 14 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
MP Current Affairs MCQ 14 January 2024
Q1. मध्य प्रदेश की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी, जबलपुर का नया नाम किसके नाम पर रखा जाएगा?
(a) शंकरशाह
(b) आचार्य सुश्रुत
(c) रानी दुर्गावती
(d) आचार्य ओशो
Answer: B
☛ मध्य प्रदेश की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी, जबलपुर का नया नाम विश्व के प्रथम शल्य चिकित्सक यानि सर्जन महर्षि सुश्रु़त के नाम पर रखा जाएगा।
Q2. हाल ही में BCCI द्वारा आयोजित अंडर-23 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब मध्य प्रदेश ने किस टीम को हराकर अपने नाम किया है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) दिल्ली
(d) हैदराबाद
Answer: C
Q3. विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल उज्जैन के श्री महाकाल महालोक परिसर में देश का पहला स्वस्थ और स्वच्छ फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकापर्ण किसने किया है?
(a) डॉ. मनसुख मांडविया
(b) राजेंद्र शुक्ल
(c) नरेंद्र शिवाजी पटेल
(d) मंगू भाई पटेल
Answer: A
☛ महाकाल की नगरी उज्जैन में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में देश के प्रथम स्वस्थ और स्वच्छ फूड स्ट्रीट प्रसादम का उद्घाटन किया गया।
Q4. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मध्य प्रदेश की पहली और देश की 8वीं सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लैब का उद्घाटन कहां किया है?
(a) उज्जैन
(b) भोपाल
(c) इंदौर
(d) ग्वालियर
Answer: C
☛ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इंदौर में प्रदेश की पहली ड्रग्स टेस्टिंग लैब का शुभारंभ किया। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला देश की 8वीं और प्रदेश की पहली केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला है।
Q5. मध्य प्रदेश के किस शहर में देश का पहला और विश्व का तीसरा वाटर स्कूल खोला जाएगा?
(a) बुरहानपुर
(b) खजुराहो
(c) निवाड़ी
(d) ग्वालियर
Answer: B