15 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | Uttar Pradesh Current Affairs MCQ

15 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 15 मार्च, 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

15 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | Uttar Pradesh Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 15 March 2024

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 15 March 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 15 March 2024


Q1. उत्तर प्रदेश में स्थित किस संस्थान में देश के पहले हैड्रोनथेरेपी केंद्र स्थापित किया जा रहा है?

(a) आईआईटी, बी.एच.यू

(b) आईआईटी, कानपुर

(c) ट्रिपल आईटी, प्रयागराज

(d) एस.जी.पी.जी.आई. लखनऊ

Answer: B

☛ IIT, कानपुर में देश का पहला हैड्रोनथेरेपी केंद्र शुरू किया जा रहा है। हैड्रोनथेरेपी अनुसंधान और उपचार का यह पूरी दुनिया में सातवां केंद्र बनेगा।

** कैंसर उपचार में हैड्रोनथेरेपी एक ऐसी रेडियोथेरेपी है, जिसमें इलेक्ट्रान के बजाय प्रोटान और कार्बन के आवेशित कणों का प्रयोग किया जाता है।

Q2. उत्तर प्रदेश के किस शहर में मल्टी एजेंसी सेंटर की स्थापना की जाएगी?

(a) कानपुर

(b) लखनऊ

(c) आगरा

(d) ललितपुर

Answer: A

Q3. हाल ही में उत्तर प्रदेश का पहला अत्याधुनिक राज्य विश्वविद्यालय किस जनपद में खोला गया है?

(a) देवरिया

(b) अयोध्या

(c) गोरखपुर

(d) आजमगढ़

Answer: D

☛ हाल ही में उत्तर प्रदेश का पहला अत्याधुनिक राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ में खोला गया है।

Q4. प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2024 निम्न में से किसे प्रदान किया गया है?

(a) यतिन भास्कर

(b) जॉर्ज जोसेफ

(c) रिकेन यामामोटो

(d) रॉबर्ट बुड्स

Answer: C

  • जापानी वास्तुकार रिकेन यामामोटो को प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2024 प्रदान किया गया है।
  • प्रित्जकर पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1979 में जे ए प्रित्जकर और उनकी पत्नी सिंडी द्वारा जीवित वास्तुकारों को सम्मानित करने के लिये की गई थी।

Q5. दिल्ली ग्रामोदय अभियान परियोजना का उद्घाटन निम्न में से किसने किया है?

(a) नरेंद्र मोदी

(b) अमित शाह

(d) पियूष गोयल

(d) द्रौपदी मुर्मू

Answer: B

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान‘ के तहत दिल्ली के 41 गांवों में पीएनजी सुविधाओं और 178 गांवों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है।