16 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स
16 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 16 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
MP Current Affairs 16 February 2024
Q1. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने गुना में कौन-सा विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है?
(a) क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय
(b) तात्या टोपे विश्वविद्यालय
(c) रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: B
☛ उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना को तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना के रूप में उन्नयन किया है।
तात्या टोपे
- वास्तविक नाम: रामचंद्र पांडुरंग
Q2. मध्य प्रदेश के किस अभयारण्य में नर्मदा जीवाश्म संग्रहालय स्थापित किया जा रहा है?
(a) रालामंडल अभयारण्य
(b) राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य
(c) सरदार अभयारण्य
(d) घाटीगांव अभयारण्य
Answer: A
☛ रालामंडल अभयारण्य में मार्च में नर्मदा जीवाश्म संग्रहालय का उद्घाटन किया जा सकता है। इसके लिए मुख्यालय को इंदौर वनमंडल ने सूचित कर दिया है।
Q3. हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर जैविक कृषि की जा रही है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Answer: C
☛ देश में जैविक खेती का सबसे बड़ा रकबा मध्य प्रदेश में 15 लाख 92 हजार हेक्टेयर है। केंद्र सरकार की पारंपरिक कृषि विकास योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में तीन हजार से अधिक क्लस्टर बने हैं ।
** दूसरे नंबर पर 13 लाख हेक्टेयर के साथ महाराष्ट्र है। इसके बाद गुजरात में यह रकबा नौ लाख, 37 हजार हेक्टेयर, राजस्थान में छह लाख, 78 हजार है।
Q4. मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?
(a) 1974
(b) 1979
(c) 1956
(d) 1973
Answer: D
Q5. हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल ने 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट कहाँ प्रारंभ की है?
(a) चेन्नई
(b) लखनऊ
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
Answer: B
☛ रेलवे सुरक्षा बल (RPF) 12 से 16 फरवरी, 2024 तक लखनऊ में 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (एआईपीडीएम) का आयोजन कर रहा है।