16 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

16 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 16 January 2024

16 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 16 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 16 January 2024


Q1. उत्तर प्रदेश के किस जिले में योगी आदित्यनाथ द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया?

(a) आगरा

(b) अयोध्या

(c) कानपुर

(d) लखनऊ

Answer: B

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लता चौक पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही धार्मिक, पर्यटन, तीर्थ स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का संदेश भी दिया।

स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया था।

Q2. उत्तर प्रदेश में भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र कहां स्थापित किया जाएगा?

(a) नोएडा

(b) कानपुर

(c) सहारनपुर

(d) मथुरा

Answer: C

उत्कृष्टता केंद्र का प्राथमिक उद्देश्य दूरसंचार क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को विकसित करना और बढ़ावा देना है। केंद्र ई-लर्निंग, ई-शिक्षा, कृषि और उपग्रह केंद्रों जैसे क्षेत्रों में दूरसंचार के उचित उपयोग को प्राथमिकता देगा। एआई के साथ 5जी का एकीकरण एक प्रमुख फोकस होगा।

Q3. मशहूर शायर मुनव्वर राणा उत्तर प्रदेश के किस जिले से संबंधित थे?

(a) लखनऊ

(b) कानपुर

(c) इटावा

(d) प्रयागराज

Answer: A

मुनव्वर राणा का जन्म 26 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के एक गांव में हुआ था। मुनव्वर राना की कविताएं हिंदी, उर्दू और बंगाली तीनों भाषाओं में प्रकाशित हैं।

Q4. खबरों में रहा मलकान गिरी हवाई अड्डा कहां स्थित है?

(a) कर्नाटक

(b) तेलंगाना

(c) केरल

(d) ओडिशा

Answer: D

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मलकानगिरी में नए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। 233 एकड़ क्षेत्र में फैला, हवाई अड्डा गौडागुडा पंचायत क्षेत्र के कटलगुडा में स्थित है।

Q5. उर्वरता तथा उत्साह का पर्व लोहड़ी प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?

(a) 12 जनवरी

(b) 15 जनवरी

(c) 13 जनवरी

(d) 9 जनवरी

Answer: C

1 thought on “16 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ”

Comments are closed.