16 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | Uttar Pradesh Current Affairs MCQ

16 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 16 मार्च, 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

16 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | Uttar Pradesh Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 16 March 2024

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 16 March 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 16 March 2024


Q1. उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य सूचना आयुक्त निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) पी.एन. द्विवेदी

(b) एस.के. सिंह

(c) आर.के. विश्वकर्मा

(d) शकुंतला गौतम

Answer: C

☛ पूर्व डीजीपी आर.के. विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।

Q2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया है, यह किस राज्य में स्थित है?

(a) गुजरात

(b) मेघालय

(c) असम

(d) कर्नाटक

Answer: A

☛ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम का दौरा किया जहां उन्होंने कोचरब आश्रम का उद्घाटन किया और गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ किया।

** कोचरब आश्रम की स्थापना गांधीजी ने दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद 25 मई, 1915 को की थी।

Q3. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष निम्न में से कौन बने हैं?

(a) राजीव कुमार

(b) तुषार मेहता

(c) आर. वेंकटरमन

(d) किशोर मकवाना

Answer: D

☛ किशोर मकवाना ने 11 मार्च, 2024 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया हैं। किशोर मकवाना एक पत्रकार और स्तंभकार भी हैं।

Q4. ‘गोरसम कोरा महोत्सव’ किस राज्य में मनाया गया है?

(a) केरल

(b) त्रिपुरा

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) पश्चिम बंगाल

Answer: C

☛ गोरसम कोरा महोत्सव 7-10 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश राज्य के तवांग जिले में मनाया गया है, जो भारत और भूटान के बीच स्थायी दोस्ती का प्रतीक है और क्षेत्र की सांस्कृतिक समृद्धि को उजागर करता है।

Q5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने रेलवे स्टेशनों पर ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ स्टॉल का उद्घाटन किया है?

(a) 150

(b) 205

(c) 210

(d) 250

Answer: B