17 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स
17 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 17 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
MP Current Affairs 17 February 2024
Q1. मार्च 2024 में मध्य प्रदेश के जल संसाधन विभाग द्वारा जल संरक्षण, जल संवर्धन और वर्षा जल की उपयोगिता को बढ़ावा देने के लिए किस अभियान की शुरुआत की जाएगी?
(a) जल हठ अभियान
(b) जल शक्ति अभियान
(c) जल जन अभियान
(d) जल जीवन अभियान
Answer: A
☛ मध्य प्रदेश के जल संसाधन विभाग द्वारा जल संरक्षण, जल संवर्धन और वर्षा जल की उपयोगिता को बढ़ावा देने के लिए जल हठ अभियान की शुरुआत की जाएगी।
** प्रदेश में मार्च से जल-हठ अभियान शुरू होगा। पंचायतों स्तर पर तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कर जल रोकने के लिए अभियान चलेगा।
Q2. 16 फरवरी, 2024 को मध्य प्रदेश में ‘नर्मदा जयंती महोत्सव-2024’ कहां आयोजित किया गया है?
(a) हनुवंतिया द्वीप खंडवा
(b) सेठानी घाट, नर्मदापुरम्
(c) मां नर्मदा मंदिर, अमरकंटक
(d) भोडाघाट, जबलपुर
Answer: C
Q3. ‘सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0’ के अंतर्गत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के विशेष जनजाति क्षेत्र (PVGT) में कितने नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की स्वीकृति दी है?
(a) 70
(b) 194
(c) 256
(d) 216
Answer: B
☛ ‘सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0’ के अंतर्गत विशेष जनजाति क्षेत्र-पीवीजीटी में 194 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति दी है।
** नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने से विशेष जनजाति क्षेत्रों के बच्चों को आंगनबाड़ी के माध्यम से उचित पालन-पोषण में सहायता मिलेगी।
Q4. मध्य प्रदेश में 8वां अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन कहां किया गया है?
(a) छतरपुर
(b) इंदौर
(c) ग्वालियर
(d) भोपाल
Answer: D
☛ मध्य प्रदेश के बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री, गोल्डन बुद्धा प्रतिमा, चुनाभट्टी कोलार रोड भोपाल में 8वां अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव 28 जनवरी को आयोजित किया गया।
Q5. हाल ही में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन कहां हुआ है?
(a) यूएसए
(b) यूएई
(c) जर्मनी
(d) ब्रिटेन
Answer: B
☛ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबु धाबी में आयोजित हुए कार्यक्रम ‘अहलान मोदी‘ में ऐलान किया है कि अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई का एक ऑफिस दुबई में भी खोला जाएगा।