17 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

17 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

17 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 17 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 17 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 17 January 2024


Q1. हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय आय में उत्तर प्रदेश राज्य का कितने प्रतिशत का योगदान है?

(a)  5.4 प्रतिशत

(b) 9.2 प्रतिशत

(c) 6.3 प्रतिशत

(d) 10.2 प्रतिशत

Answer: B

Q2. उत्तर प्रदेश के किस शहर को ब्रास सिटी के रूप में जाना जाता है?

(a) मथुरा

(b) आगरा

(c) मुरादाबाद

(d) अलीगढ़

Answer: C

मुरादाबाद को पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। उत्तर प्रदेश के एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत इस शहर को यह नाम दिया गया है।

यहां पर पीतल के उत्पादों में हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों से लेकर मुगलकालीन चित्रकारी की जाती है।

Q3. हाल ही में भारत सरकार के केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तर प्रदेश राज्य में कितने स्थानों पर हवाई अड्डे बनाए जाने वाले निर्णय लिया है?

(a) 5

(b) 3

(c) 7

(d) 6

Answer: A

उत्तर प्रदेश में 5 नए हवाई अड्डों का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे राज्य में हवाई अड्डों की कुल संख्या 19 हो जाएगी

Q4. हाल ही में भारत का पहला डार्क स्काई पार्क के रूप में निम्न में से किसे नामित किया गया है? 

(a) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(b) रानीपुर टाइगर रिजर्व

(c) नामदफा राष्ट्रीय उद्यान

(d) पेंच टाइगर रिजर्व

Answer: D

पेंच टाइगर रिजर्व को भारत का पहला और एशिया का पांचवां डार्क स्काई पार्क घोषित किया गया है। डार्क स्काई रिज़र्व एक ऐसे स्थान को दिया गया नाम है जिसमें यह सुनिश्चित करने के लिये नीतियाँ हैं कि किसी भूमि या क्षेत्र के एक पथ में न्यूनतम कृत्रिम प्रकाश बाधाएँ होती है।

Q5. हाल ही में समुद्र पर बने देश के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, यह पुल किन-किन स्थानों आपस में जोड़ेगा?

(a) हल्दिया को हावड़ा से

(b) मुंबई को नवी मुंबई से

(c) बेंगलुरु को कोझिकोड से

(d)  मछलीपट्टनम को नेल्लौर से

Answer: B

12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में समुद्र के ऊपर बने देश के सबसे लंबे अटल सेतु पुल का उद्घाटन किया है।

यह 6 लेन हाईवे है, और इस पर एक भी रेड लाइट नहीं है। यह पुल मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ेगा।