17 January 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ

17 January 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

17 January 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स

17 January 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 17 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

MP Current Affairs MCQ 17 January 2024

Q1. मध्य प्रदेश के किस गांव में बायोक्लॉक विधि से मोती बनाने वाला प्रदेश का पहला सेंटर स्थापित किया गया है?

(a) बाचा गांव, बैतूल

(b) बिचारपुर गांव, शहडोल

(c) नौलखा गांव, रतलाम

(d) छिदगांव तमोली, हरदा

Answer: C

बायोक्लॉक विधि यानी जापानी तकनीक से मोती बनाने वाला मध्य प्रदेश का पहला सेंटर रतलाम जिले के नौलखा गांव में स्थापित किया गया है।

रतलाम जिले के नौलखा गांव के दिलीप जगदेव ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ फ्रेश वाटर एक्वाकल्चर (सीफा) से प्रशिक्षण लेने के बाद वर्ष 2018 में घर की छत पर ही मोती की खेती शुरू की थी।

Q2. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को भारत के पहले डार्क स्काई पार्क के रूप में मान्यता मिली है?

(a) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(b) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(c) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

(d) कूनो राष्ट्रीय उद्यान

Answer: B

महाराष्ट्र और एमपी के पेंच टाइगर रिजर्व को भारत के पहले डार्क स्काई पार्क के रूप में मान्यता मिली है, जो एशिया में पांचवें स्थान पर है।

Q3. हाल ही में इमर्जिंग स्टार्टअप हब ऑफ इंडिया की जारी सूची में मध्य प्रदेश के इंदौर का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) सातवां

Answer: D

इमर्जिंग स्टार्टअप हब ऑफ इंडिया की जारी सूची में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश में सातवें स्थान पर है, पिछली बार यह आठवें स्थान पर था इस बार इंदौर शहर ने कोच्चि को पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल किया है।

Q4. मध्य प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम द्वारा बाग महोत्सव-2024 का आयोजन किस जिले में स्थित मृगनयनी कबीरा शोरूम में किया गया है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) उज्जैन

(d)  ग्वालियर

Answer: A

Q5. 3 जनवरी, 2024 को नवगठित मध्य प्रदेश सरकार की पहली औपचारिक कैबिनेट बैठक का आयोजन कहां किया गया था?

(a) ग्वालियर

(b) उज्जैन

(c) जबलपुर

(d) पीथमपुर

Answer: C

मध्य प्रदेश के बारे में जानकारी

  • मुख्यमंत्री – डॉ. मोहन यादव
  • उपमुख्यमंत्री – जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला
  • राज्यपाल- श्री मंगुभाई पटेल
  • राजधानी- भोपाल