18 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

18 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 18 January 2024

18 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 18 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 18 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 18 January 2024


Q1. राइड-हेलिंग प्लेटफार्म उबर ने उत्तर प्रदेश के किस जनपद में ई वी ऑटो रिक्शा सर्विस का शुभारंभ किया है?

(a) आगरा

(b) अयोध्या

(c) वाराणसी

(d) गोरखपुर

Answer: B

राइड-हेलिंग प्लेटफार्म उबर ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ई वी ऑटो रिक्शा सर्विस का शुभारंभ किया है। कंपनी अयोध्या में उबर इंटरसिटी के साथ-साथ अपनी किफायती कार सेवा – उबरगो का परिचालन भी शुरू करेगी।

Q2. हाल ही में प्रसिद्ध उर्दू शायर मुनव्वर राणा का निधन लखनऊ में हुआ, इनका जन्म उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुआ था?

(a) लखनऊ

(b) मथुरा

(c) कानपुर

(d) रायबरेली

Answer: D

उर्दू शायर मुनव्वर राणा का जन्म 26 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुआ था। 2014 में उन्हें उनकी लिखी कविता शाहदाबा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था।

Q3. हाल ही में निम्न में से किस स्थान पर सिगारिटिस तितली की नई प्रजाति की खोज की गई है?

(a) पेरियार टाइगर रिजर्व

(b) कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान

(c) श्रीविल्लिपुथुर मेगामलाई टाइगर रिजर्व

(d) सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व

Answer: C

तमिलनाडु के मदुरै स्थित श्रीविल्लिपुथुर मेगामलाई टाइगर रिजर्व के मेगामलाई डिवीजन में सिल्वरलाइन तितली की एक नई प्रजाति की खोज की गई है। वैज्ञानिकों ने इस प्रजाति का नाम ‘सिगरेटिस मेघामेलिएन्सिस‘ रखा गया है।

इस तितली का नाम उसके रहने के स्थान मेगामलाई के नाम पर रखा गया है, जिसका अर्थ ‘बादलों का पहाड़’ होता है।

Q4. दीव में आयोजित पहले बीच गेम्स में निम्न में से कौन-सा राज्य ओवर ऑल चैंपियन बना  है?

(a) मध्य प्रदेश

(b)  मेघालय

(c) उत्तर प्रदेश

(d) हरियाणा

Answer: A

भारत के पहले मल्टी-स्पोर्ट्स बीच गेम्स ‘द बीच गेम्स 2024’ का आयोजन दीव में ब्लू फ्लैग प्रमाणित घोघला बीच पर किया गया। मध्य प्रदेश ने 7 स्वर्ण सहित कुल 18 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।

Q5. हाल ही में निम्न में से किसके द्वारा बनाई गई चटनी को भौगोलिक संकेतक प्राप्त हुआ है?

(a) पटवा

(b) चोपचीनी

(c) लाल बुनकर चींटी

(d) आदि केकिर अदरक

Answer: C

ओडिशा की काई चटनी, जिसे लाल चींटी चटनी के नाम से भी जाना जाता है, को इसके अनूठे स्वाद और बनावट के कारण भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग दिया गया है। काई चटनी मसालों, जड़ी-बूटियों और वीवर लाल चींटियों से बनी एक क्लासिक मोटी चटनी है।