18 January 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ

18 January 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

18 January 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स

18 January 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 18 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

MP Current Affairs MCQ 18 January 2024


Q1. हाल ही में जारी स्टेट स्टार्टअप रैंकिंग फ्रेमवर्क-2022 में मध्य प्रदेश को किस कैटेगरी में पुरस्कार मिला है?

(a) टॉपर परफॉर्मर

(b) स्टेट लीडर

(c) बेस्ट परफॉर्मर

(d) एस्पाईरिंग लीडर

Answer: B

☛ हाल ही में जारी स्टेट स्टार्टअप रैंकिंग फ्रेमवर्क-2022 में मध्य प्रदेश को स्टेट लीडर कैटेगरी में पुरस्कार मिला है।

मध्य प्रदेश सरकार ने फरवरी 2022 में नई स्टार्टअप नीति जारी की थी। इसके परिणामस्वरूप राज्य में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या में दो वर्ष की अल्पावधि में 108 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

NOTE: प्रतिवर्ष 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया जाता है।

Q2. हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश का गरीबी उन्मूलन में देश में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) पांचवा

Answer: C

☛ नीति आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय बहु आयामी गरीबी सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश का गरीबी उन्मूलन में उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के बाद तीसरा स्थान है।

☛ इस सूचकांक में वर्ष 2013-14 की स्थिति में देश में गरीबी आबादी के अनुपात और वर्ष 2022-23 में देश में गरीबी आबादी के अनुपात की तुलना की गई है।

Q3. हाल ही में मध्य प्रदेश आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान का अपर आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?

(a) प्रफुल्ल पटेल

(b) नागर सिंह चौहान

(c) रामकृष्ण कुसमरिया

(d) लक्ष्मण सिंह मरकाम

Answer: D

Q4. खाद्य सुरक्षा सूचकांक रिपोर्ट 2022-23 में मध्य प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान रहा?

(a) चौथा

(b) तीसरा

(c) पहला

(d) सातवां

Answer: A

Q5. हाल ही में चर्चा में रहे जनरल बिपिन रावत स्टेडियम कहां स्थित है?

(a) पंजाब

(b) उत्तराखंड

(c) जम्मू-कश्मीर

(d) उत्तर प्रदेश

Answer:

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बारामूला के जनबाजपोरा पहाड़ी की तलहटी में स्थित झेलम स्टेडियम का नाम पहले पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा गया है।