2 February 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

2 February 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 2 February 2024

2 February 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 2 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 2 February 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 2 February 2024


Q1. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में प्रदेश का सबसे बड़ा दुग्ध प्लांट स्थापित किया जा रहा है?

(a) लखनऊ

(b) वाराणसी

(c) प्रयागराज

(d) बरेली

Answer: B

☛ करखियांव एग्रो पार्क में लगभग तीस एकड़ परिक्षेत्र में 500 करोड़ की लागत से तैयार अमूल प्लांट उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा दुग्ध प्लांट है। प्लांट से प्रथम चरण में पांच लाख पैकेट बंद दूध उत्पादन का लक्ष्य है।

Q2. उत्तर प्रदेश के तीर्थ स्थलों के गोल्डन ट्रायंगल में कौन-सा जनपद शामिल नहीं है?

(a) मथुरा

(b) अयोध्या

(c) प्रयागराज

(d) वाराणसी

Answer: A

☛ उत्तर प्रदेश के तीर्थ स्थलों के गोल्डन ट्रायंगल में अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी जनपद शामिल है।

**भारतीय पर्यटन का गोल्डन ट्रायंगल- आगरा, दिल्ली, जयपुर

Q3. दुग्ध उत्पादन में वर्तमान में उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान है?

(a) दूसरा

(b) तीसरा

(c) पहला

(d) चौथा

Answer: C

☛ उत्तर प्रदेश अब राजस्थान को पछाड़कर देश का सबसे बड़ा दूध उत्पादक राज्य बन गया है। यूपी देश के 15.70% दूध की जरूरत को पूरा करता है।

**यूपी ने 2022-23 में कुल 36.11 मिलियन (3.6 करोड़) टन दूध का उत्पादन किया है।

Q4. हाल ही में जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2024 में भारत का कौन-सा स्थान है?

(a) 68

(b) 85

(c) 73

(d) 93

Answer: D

☛ ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल  ने 30 जनवरी 2024 को भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) 2023 जारी किया। भारत का समग्र स्कोर 39 (93वाँ स्थान) रहा जबकि जबकि 2022 में यह 40 (85वाँ स्थान) था।

Q5. ‘लघु बाण जाति द्रव्य क्राय’ योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) ओडिशा

(c) पश्चिम बंगाल

(d) उत्तर प्रदेश

Answer: B

☛ ‘लघु बाण जाति द्रव्य क्राय’ योजना ओडिशा राज्य में शुरू की गई है। यह लघु वन उपज (एमएफपी) के लिए 100% राज्य वित्त पोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना है।

लघु बाण जाति द्रव्य क्राय योजना मिशन शक्ति के महिला एसएचजी (स्वयं सहायता समूहों) के साथ प्रयासों को एकीकृत करेगी।