20 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ

20 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

20 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स

20 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 20 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

MP Current Affairs 20 February 2024


Q1. हाल ही में मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने प्रदेश में कहां और कितनी क्षमता के ‘वेस्ट टू एनर्जी विद्युत प्लांट’ का उद्घाटन किया है?

(a) रीवा, 15 मेगावॉट

(b) जबलपुर, 6 मेगावॉट

(c) रीवा, 6 मेगावॉट

(d) जबलपुर, 15 मेगावॉट

Answer: C

☛ मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया, इस प्लांट से 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

** उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रीवा के ग्राम पहड़िया में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत 158 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शुभारंभ किया है।

Q2. 1और 2 मार्च, 2024 को मध्य प्रदेश में कहां डेयरी, खाद्य पदार्थ, एग्रीकल्चर और धार्मिक पर्यटन के उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा?

(a) इंदौर

(b) उज्जैन

(c) मुरैना

(d) भोपाल

Answer: B

☛ 1 और 2 मार्च को ग्वालियर की तर्ज पर व्यापार मेला उज्जैन में भी आयोजित किया जाएगा और उसके साथ ही समिट भी होगी, जिसमें पर्यटन, कृषि, स्टार्टअप सहित अन्य सेक्टर पर फोकस रहेगा।

Q3. मध्य प्रदेश में कचरे से विद्युत बनाने का पहला संयंत्र कहां स्थित किया गया?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) छतरपुर

(d) उज्जैन

Answer: A

Q4. मध्य प्रदेश में रोजगार मेले की शुरुआत कब हुई थी?

(a) 2005

(b) 2002

(c) 2007

(d) 2008

Answer: D

☛ मध्य प्रदेश में रोजगार मेले की शुरुआत 2008 में की गई थी, और पहला रोजगार मेला सतना जिले में आयोजित किया गया था।

Q5. हाल ही में पहला फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल-2024 कहां प्रारंभ हुआ है?

(a) चेन्नई

(b) नई दिल्ली

(c) कोलकाता

(d) मुंबई

Answer: C

☛ भारत के पहले फ्रांसीसी फिल्म फेस्टिवल-2024 का उद्घाटन 16 फरवरी को कोलकाता में हुआ। जिसमें मुख्य गेस्ट के तौर पर अभिनेता अनिल कपूर और निर्देशक अनुराग कश्यप मौजूद रहकर फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया।