UP Current Affairs MCQ 22 February 2024
22 February 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 22 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 22 February 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 22 February 2024
Q1. जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर राष्ट्रीय सम्मेलन निम्न में से कहां आयोजित किया गया है?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
Answer: C
☛ पेयजल और स्वच्छता विभाग ने हाल ही में लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण SBM-(G) पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।
** राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य जल बुनियादी ढांचे के प्रभावी संचालन और रखरखाव के लिए स्थायी समाधान के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण सुनिश्चित करना था।
Q2. हाल ही में निम्न में से किस राज्य सरकार ने लिफ्ट और एस्केलेटर विधेयक और लोकायुक्त संशोधन 2024 को पारित किया है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
Answer: B
☛ विधेयक में प्रावधान किया गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने के लिये पंजीकरण अनिवार्य होगा।
Q3. भारत का कौन-सा एकमात्र राज्य पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश
Answer: D
Q4. किस राज्य के राजस्व में पंचायतों की हिस्सेदारी सर्वाधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) मेघालय
(d) कर्नाटक
Answer: A
☛ हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये ‘पंचायती राज संस्थानों की वित्त व्यवस्था’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है, यह रिपोर्ट भारत के पंचायती राज संस्थानों की वित्तीय कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालती है।
** आंध्र प्रदेश में, पंचायतों की राजस्व प्राप्तियाँ राज्य के स्वयं के राजस्व का केवल 0.1% है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह 2.5% है, जो राज्यों में सबसे अधिक है।
Q5. काजी नेमू को किस पूर्वोत्तर राज्य का आधिकारिक राज्य फल घोषित किया गया है?
(a) त्रिपुरा
(b) मेघालय
(c) असम
(d) नागालैंड
Answer: C
☛ असम सरकार ने 13 फरवरी को काजी नेमू (खट्टे नींबू) को राज्य फल घोषित किया। काजी नेमू, जो अपने रसीले, सुगंधित स्वभाव और अत्यधिक पोषण मूल्य के लिए जाना जाता है, असम के कृषि परिदृश्य में एक विशेष स्थान रखता है।