22 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | Uttar Pradesh Current Affairs MCQ

22 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 22 मार्च, 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

22 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | Uttar Pradesh Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 22 March 2024

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 22 March 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 22 March 2024


Q1. उत्तर प्रदेश के आगरा की जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?

(a) महाकाल मेट्रो स्टेशन

(b) पंचतायन मेट्रो स्टेशन

(c) मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन

(d) माता वैष्णो मेट्रो स्टेशन

Answer: C

☛ उत्तर प्रदेश के आगरा की जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन कर दिया गया है

Q2. भारत का सबसे अधिक मेट्रो रेलवे शहर वाला राज्य कौन सा है?

(a) बिहार

(b) उत्तर प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) मेघालय

Answer: B

Q3. विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2024 के अनुसार भारत का स्थान कितना है?

(a) 126वां

(b)  116वां

(c) 92वां

(d) 76वां

Answer: A

विश्व खुशहाली रिपोर्ट में 143 देशों में भारत का स्थान 126वां है। भारत गत वर्ष भी इसी रैंक पर था। संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित वार्षिक ‘विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2024’ में ‘फिनलैंड’ को विश्व का सबसे खुशहाल देश माना गया है।

  • फिनलैंड संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट में लगातार सातवें वर्ष दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना है।
  • अफगानिस्तान को कुल 143 देशों की सूची में सबसे निचले पायदान पर रखा गया है।

Q4. लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं हेतु चुनाव आयोग ने कौन सा ऐप लॉन्च किया है?

(a) नो योर राइट

(b) इलेक्शन योर फ्यूचर

(c) वन नेशन वन इलेक्शन

(d) नो योर कैंडिडेट

Answer: D

☛ भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं हेतु ‘नो योर कैंडिडेट’ (केवाईसी) ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए मतदाता अपने एरिया के लोकसभा उम्मीदवार से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Q5. सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?

(a) धर्मेंद्र प्रधान

(b) नरेंद्र मोदी

(c) राजनाथ सिंह

(d) अमित शाह

Answer: B

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना छत पर स्थापित की जाने वाली एक सौर परियोजना है जो घरेलू निवासियों को अपने घर के छत पर सौर पैनल स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

  • जो परिवार अपने अपने घर के छत पर सौर पैनल स्थापित करेंगे उन्हे प्रति माह 330 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
  • सरकार ने इस योजना में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव रखा है।