UP Current Affairs MCQ 26 February 2024
26 February 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 26 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 26 February 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 26 February 2024
Q1. उत्तर प्रदेश राज्य का पहला कछुआ संरक्षण रिजर्व किस जनपद में स्थापित किया जाएगा?
(a) देवरिया
(b) बांदा
(c) गोंडा
(d) सीतापुर
Answer: C
☛ उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में वन विभाग, टर्टल सर्वाइवल अलायंस फाउंडेशन इंडिया के सहयोग से संरक्षण का प्रयास शुरू कर रहा है। इस प्रयास का उद्देश्य सरयू नदी के किनारे एक कछुआ संरक्षण रिजर्व स्थापित करना है।
Q2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस जनपद में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया है?
(a) अयोध्या
(b) वाराणसी
(c) गोरखपुर
(d) बलिया
Answer: B
☛ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास जी की 647वीं जयंती समारोह के दौरान उनकों श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया।
Q3. उत्तर प्रदेश में वैष्णो माता की सबसे ऊंची प्रतिमा किस जनपद में स्थापित की गई है?
(a) मथुरा
(b) जौनपुर
(c) मेरठ
(d) प्रयागराज
Answer: A
☛जम्मू के वैष्णो देवी की तर्ज पर वृंदावन में बने इस मंदिर की अपनी एक अलग मान्यता है। लोगों के अनुसार आज भी इस मंदिर की रक्षा हनुमान जी करते हैं।
** इस मंदिर में स्थापित मां की मूर्ति की ऊंचाई को लेकर इसका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। मां दुर्गा की यह मूर्ति 141 फीट ऊंची है।
Q4. एशिया का सबसे बड़ा जन जातीय त्यौहार मेदाराम जात्रा मेला किस राज्य में शुरू किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) मेघालय
(d) तेलंगाना
Answer: D
☛ एशिया का सबसे बड़ा जनजातीय मेला मेदाराम जात्रा तेलंगाना के मुलुगु जिले में शुरू हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने जनजातीय देवताओं की पूजा की।
Q5. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2024 कब मनाया गया है?
(a) 20 फरवरी
(b) 21 फरवरी
(c) 18 फरवरी
(d) 17 फरवरी
Answer: B
☛ 21 फरवरी को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य भाषा विज्ञान के बारे में जागरूकता, सांस्कृतिक विविधता तथा बहुभाषावाद को बढ़ावा देना है।