27 February 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 27 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
UP Current Affairs MCQ 27 February 2024
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 27 February 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 27 February 2024
Q1. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बालिकाओं हेतु मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत अनुदान 15,000 से बढ़ाकर कितने रुपए किए जाने की घोषणा की है?
(a) 20,000 रुपए
(b) 30,000 रुपए
(c) 25,000 रुपए
(d) 40,000 रुपए
Answer: C
☛ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2019 में प्रारंभ की गई थी। इसका उद्देश्य बेटियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। यह राशि 6 किस्तों में दी जाएगी।
Q2. उत्तर प्रदेश में किस वर्ष तक सभी सरकारी वाहनों को EV द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा?
(a) 2025
(b) 2030
(c) 2026
(d) 2028
Answer: B
☛ उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों में उपयोग किए जाने वाले वाहनों को 2030 तक चरणबद्ध तरीके से ईवी में प्रतिस्थापित किया जाएगा।
Q3. हाल ही में एन टी.पी.सी. ने उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस जनपद में सौर परियोजना के अंतर्गत 14 मेगावाट की इकाई का परिचालन प्रारंभ किया है?
(a) अयोध्या
(b) मथुरा
(c) प्रयागराज
(d) प्रतापगढ़
Answer: A
राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPC):
- स्थापना: 1975
- मुख्यालय: नई दिल्ली
- एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 73 गीगावॉट से अधिक है।
Q4. अट्टुकल पोंगल नामक प्रसिद्ध त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) मणिपुर
(d) तेलंगाना
Answer: B
☛ पोंगल अट्टुकल भगवती मंदिर का दस दिवसीय त्योहार है। त्योहार ‘कप्पू केट्टू समारोह’ के दौरान देवी (कन्नाकी चरितम) की कहानी के संगीतमय प्रतिपादन के साथ शुरू होता है।
Q5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस राज्य में देश के सबसे लंबे केबल पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया है?
(a) हरियाणा
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Answer: D
☛ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में अरब सागर के ऊपर भारत के सबसे बड़े केबल-आधारित पुल ‘सुदर्शन ब्रिज‘ का उद्घाटन किया है। 2.32 किमी लंबा यह ब्रिज ओखा और बेट द्वारका के बीच बनाया गया है।