28 December 2023 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर

28 December 2023 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 28 December 2023

28 December 2023 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 28 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 28 December 2023 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 28 December 2023

Q1. एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश का कौन-सा जनपद प्रथम स्थान पर है?

(a) अलीगढ़

(b) वाराणसी

(c) आजमगढ़

(d) प्रयागराज

Answer: C

Q2. उत्तर प्रदेश सरकार ने UP डायल 112 परियोजना के नवीन विकास हेतु निम्न में से किस रक्षा क्षेत्र की कंपनी के साथ समझौता किया है?

(a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

(b) भारत डायनामिक्स लिमिटेड

(c) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

(d) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड

Answer: A

Q3. हाल ही में जलवायु परिवर्तन से निपटने में स्वच्छ और हरित ऊर्जा उत्पादन के महत्व हेतु निम्न में से किस राज्य ने ग्रीन हाइड्रोजन नीति 2023 लागू करने का निर्देश दिया है?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) उत्तराखंड

(c) गुजरात

(d) उत्तर प्रदेश

Answer: D

Q4. नामदफा नामक उड़ने वाली गिलहरी नामदफा टाइगर रिजर्व में पाई जाती है, यह टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?

(a) मणिपुर

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) तमिलनाडु

(d) मध्य प्रदेश

Answer: B

अरुणाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किलो मीटर है।

Q5. प्रतिवर्ष वीर बाल दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 25 दिसंबर

(b) 27 दिसंबर

(c) 26 दिसंबर

(d) 24 दिसंबर

Answer: C

वीर बाल दिवस प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाता है। यह उत्सव सिक्खों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा फतेह सिंह और जोरावर सिंह की शहादत के सम्मान में मनाया जाता है।