29 December 2023 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर

29 December 2023 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 29 December 2023

29 December 2023 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 29 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 29 December 2023 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 29 December 2023

Q1. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पहले ‘फ्लोटिंग रेस्टोरेंट’ का उद्घाटन किया है?

(a) लखनऊ

(b) प्रयागराज

(c) गोरखपुर

(d) वाराणसी

Answer: B

प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पहले ‘फ्लोटिंग रेस्टोरेंट’ का उद्घाटन किया है। स्मार्ट सिटी के तहत उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग 5 करोड़ खर्च कर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और स्पीड बोट का संचालन शुरू कर रहा है।

Q2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली ‘अमृत भारत ट्रेन’ का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के किस जनपद से करेंगे?

(a) प्रयागराज

(b) गोरखपुर

(c) चित्रकूट

(d) अयोध्या

Answer: D

  • अयोध्या से मां सीता की धरती सीतामढ़ी को जोड़ने वाली अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे।
  • यह ट्रेन पूरी तरह से नॉन एसी होगा जिसमें स्लीपर क्लास और अनारक्षित क्लास के कोच लगें हैं।

Q3. उत्तर प्रदेश के किस संस्थान को कृत्रिम हाथ निर्माण के लिए देश के प्रतिष्ठित ‘लक्सस अवार्ड-2024’ से सम्मानित किया जाएगा?

(a) आईआईटी कानपुर

(b) ट्रिपल आईटी प्रयागराज

(c) आईआईटी बीएचयू

(d) भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम

Answer: A

यह कृत्रिम हाथ दिव्यांगों की राह आसान बनाएगा, जो पूरी तरह से स्वदेशी कृत्रिम हाथ ईएमजी (इलेक्ट्रोमायोग्राफी) सेंसर पर आधारित है। इसकी मदद से बॉडी के सिग्नल के अनुसार हाथ मूवमेंट कर सकते हैं।

Q4. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक बैक्टीरिया की खोज की है, जिसका नाम रविंद्र नाथ टैगोर के नाम पर रखा गया है?

(a) जादवपुर विश्वविद्यालय

(b) रविंद्र भारती विश्वविद्यालय

(c) विश्व भारती विश्वविद्यालय

(d) कोलकाता विश्वविद्यालय

Answer: C

विश्व-भारती विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोधार्थियों ने एक ऐसे बैक्टीरिया की खोज की है जो पौधों के विकास को बढ़ावा देने में सक्षम है और इसका नाम नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रवीन्द्रनाथ टैगोर के नाम पर ”पेंटोइया टैगोरी‘ रखा गया है।

Q5. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के किस जिले से ‘जल दिवाली’ मनाने का निर्णय लिया है?

(a) अयोध्या

(b) कानपुर

(c) प्रयागराज

(d) मथुरा

Answer: B