29 February 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

29 February 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 29 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

29 February 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 29 February 2024

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 29 February 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 29 February 2024


Q1. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के किस जनपद में एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है?

(a) लखनऊ

(b) आगरा

(c) प्रयागराज

(d) वाराणसी

Answer: A

☛ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के लिए लखनऊ नगर निगम के साथ साझेदारी में लखनऊ स्वच्छता अभियान द्वारा एक नई एकीकृत परियोजना का उद्घाटन किया।

Q2. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए निम्न में से किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है?

(a) आईआईटी, कानपुर

(b) आईआईटी, भोपाल

(c) आईआईटी, रुड़की

(d) आईआईटी, दिल्ली

Answer: C

☛ उत्तर प्रदेश सरकार आपदा प्रबंधन में सुधार के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की (आईआईटीआर) के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है।

Q3. उत्तर प्रदेश के किस जनपद को ‘एनर्जी कैपिटल ऑफ इंडिया’ के रूप में जाना जाता है?

(a) बलिया

(b) सोनभद्र

(c) वाराणसी

(d) कानपुर

Answer: B

Q4. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व व भारत की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन कहां किया है?

(a) इंदौर

(b) जबलपुर

(c) भोपाल

(d) उज्जैन

Answer: D

☛ उज्जैन शहर ने हाल ही में 85 फुट ऊंचे टॉवर में दुनिया की पहली वैदिक घड़ी स्थापित की है। यह घड़ी एक सूर्योदय से दूसरे सूर्योदय तक के समय की गणना करती है और दो सूर्योदयों के बीच की अवधि को 30 भागों में विभाजित करती है।

** इन 30 भागों में से प्रत्येक घंटे में भारतीय मानक समय के अनुसार 48 मिनट होंगे।

Q5. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्न में से किस भारतीय राज्य के पहले रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया है?

(a) सिक्किम

(b) त्रिपुरा

(c) मेघालय

(d) अरुणाचल प्रदेश

Answer: A

☛ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रंगपो में सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया। यह सिवोक, पश्चिम बंगाल से रंगपो, सिक्किम तक चल रहे 45 किलोमीटर रेल लाइन निर्माण का एक प्रमुख घटक है।