29 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 29 मार्च, 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
UP Current Affairs MCQ 29 March 2024
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 29 March 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 29 March 2024
Q1. उत्तर प्रदेश को वर्ष 2000-2017 की तुलना में वर्ष 2019 से 2023 के दौरान कितने गुना अधिक FDI प्राप्त हुआ?
(a) तीन गुना
(b) चार गुना
(c) दो गुना
(d) दस गुना
Answer: B
Q2. ‘खेलो उत्तर प्रदेश सेंटर योजना’ के तहत जिले में किस स्तर पर खेल सेंटर स्थापित किए जाने का प्रावधान किया गया है?
(a) जिला स्तर
(b) ग्राम स्तर
(c) ब्लॉक स्तर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: C
Q3. त्रिनेत्र ऐप 2.0 किस राज्य की पुलिस ने लांच किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
Answer: A
☛ उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने और जांच में मदद के लिए अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म त्रिनेत्र ऐप 2.0 लॉन्च किया है। त्रिनेत्र ऐप 2.0 को राज्य में अपराध की रोकथाम और जांच में मदद के लिए तैयार किया गया है।
Q4. रेल मंत्रालय द्वारा आईआरसीटीसी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) पीयूष जैन
(b) संजय श्रीनेत
(c) राजीव कुमार सिंह
(d) संजय कुमार जैन
Answer: D
Q5. भारत के किस नेशनल पार्क में दुर्लभ सुनहरे रंग का बाघ पाया गया है?
(a) कान्हा नेशनल पार्क
(b) काजीरंगा नेशनल पार्क
(c) बांधवगढ़ नेशनल पार्क
(d) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
Answer: B
☛ काजीरंगा नेशनल पार्क में एक दुर्लभ सुनहरे रंग के बाघ को देखा गया। गोल्डन टाइगर (जिसे गोल्डन टैबी टाइगर के रूप में भी जाना जाता है) सफेद और काले बाघों की तरह एक अलग उप-प्रजाति नहीं, बल्कि सिर्फ दुर्लभ रंग-रूप की प्रजाति है।