UP Current Affairs MCQ 30 December 2023
30 December 2023 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 30 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 30 December 2023 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 30 December 2023
Q1. हाल ही में रस्ट फंगस (जंग कवक) की नई प्रजाति को निम्न में से किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने खोज की है?
(a) बीएचयू वाराणसी
(b) नेशनल बोटैनिकल इंस्टीट्यूट, लखनऊ
(c) आईआईटी, कानपुर
(d) हरिशचंद्र अनुसंधान संस्थान प्रयागराज
Answer: A
☛ बीएचयू के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोधकर्ताओं ने रस्ट फंगस (जंग कवक) की नई प्रजाति खोजी है। जंग कवक की नई प्रजाति का नाम निसोपसोरेसी है।
Q2. हाल ही में चर्चा में रहा ‘ककरावल जलप्रपात‘ उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) सोनभद्र
(b) चित्रकूट
(c) ललितपुर
(d) मथुरा
Answer: C
Q3. हाल ही में अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर क्या किया गया है?
(a) राजा दशरथ रेलवे स्टेशन
(b) अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन
(c) राजा राम रेलवे स्टेशन
(d) महर्षि वाल्मीकि रेलवे स्टेशन
Answer: B
☛ अयोध्या रेलवे स्टेशन का अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा।
Q4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने निआश्रित बच्चों के लिए 35 नए बाल आश्रय गृह बनाने की घोषणा की है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
Answer: D
☛ उत्तर प्रदेश सरकार निराश्रित व अभावग्रस्त बच्चों के लिए 35 नए बाल आश्रय गृह बनवाने जा रही है। इनमें घर से भागे हुए गुमशुदा तस्करी कर लाए गए कामकाजी बाल भिखारी मादक द्रव्यों का सेवन करने वाले बच्चे रखे जाएंगे।
Q5. 9वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023 का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा?
(a) फरीदाबाद, हरियाणा
(b) जबलपुर, मध्य प्रदेश
(c) जयपुर, राजस्थान
(d) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
Answer: A
☛ 9वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2023, 17 जनवरी से 20 जनवरी, 2024 तक फरीदाबाद, हरियाणा में आयोजित किया जाएगा।