UP Current Affairs MCQ 30 January 2024
30 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 30 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 30 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 30 January 2024
Q1. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर एचपीसीएल के बायोमास आधारित अग्रणी कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र का अनावरण किया है?
(a) बरेली
(b) बदायूं
(c) रायपुर
(d) मथुरा
Answer: B
☛ उत्तर प्रदेश के बदायूं में एचपीसीएल (HPCL) के बायोमास आधारित अग्रणी कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र का अनावरण किया है।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही 100 नए बायोगैस प्लांट स्थापित होंगे।
Q2. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान भीष्म क्यूब नामक एक अत्याधुनिक स्वदेशी मोबाइल अस्पताल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थापित किया गया है?
(a) आगरा
(b) मथुरा
(c) अयोध्या
(d) वाराणसी
Answer: C
☛ अयोध्या में देश का पहला भीष्म अस्पताल स्थापित किया गया है। यह क्यूब ‘प्रोजेक्ट भीष्म’ – भारत हेल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग हित एंड मैत्री- नामक एक व्यापक पहल का हिस्सा है
- महज 70 डिब्बों में आने वाले इस स्वदेशी अस्पताल को हाल ही में आरोग्य मैत्री के तहत भारत ने दूसरे देशों की सहायता के लिए तैयार किया है।
Q3. हाल ही में किस पूर्वोत्तर भारतीय राज्य में हॉर्नबिल फेस्टिवल-2023 का आयोजन किया गया है?
(a) नागालैंड
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) सिक्किम
Answer: A
☛ हॉर्नबिल फेस्टिवल, नागालैंड के कला और संस्कृति विभाग और राज्य पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतर-जनजातीय बातचीत और क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है।
- इस त्यौहार का नाम भारतीय पक्षी, अवतल-कैस्क्यूड हॉर्नबिल से लिया गया है, जो नागा लोगों के लिए सांस्कृतिक महत्व रखता है।
Q4. हाल ही में केंद्र सरकार ने बहुभाषी शिक्षा के लिए कौन-सा ऐप लॉन्च किया है?
(a) भाषा ऐप
(b) जुगलबंदी ऐप
(c) संभव ऐप
(d) अनुवादिनी ऐप
Answer: D
☛ शिक्षा में बहुभाषावाद को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, केंद्र सरकार ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित प्लेटफॉर्म ‘अनुवादिनी‘ ऐप पेश किया है।
Q5. हाल ही में एंटीबायोटिक के अति प्रयोग को रोकने के लिये ‘ऑपरेशन अमृत’ किसने प्रारंभ किया है?
(a) मणिपुर
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
Answer: B
☛ केरल के औषधि नियंत्रण विभाग ने एंटीबायोटिक के अति प्रयोग को रोकने के लिये ऑपरेशन अमृत शुरू किया है।
- इस पहल का उद्देश्य फार्मेसियों में औचक छापेमारी करके और डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक दवाओं की ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) बिक्री का पता लगाकर राज्य में एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक उपयोग पर अंकुश लगाना है।