4 April 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 4 अप्रैल, 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
UP Current Affairs MCQ 4 April 2024
Uttar Pradesh Current Affairs 4 April 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 4 April 2024
Q1. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अडानी टोटल एनर्जी बायोमास लिमिटेड द्वारा बायोगैस संयंत्र के पहले चरण को प्रारंभ किया गया है?
(a) बांदा
(b) मथुरा
(c) लखनऊ
(d) कानपुर
Answer: B
☛ अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी टोटल एनर्जी बायोमास लिमिटेड (एटीबीएल) ने श्री माताजी गौशाला, मथुरा, उत्तर प्रदेश में अपने बरसाना बायोगैस संयंत्र के पहले चरण को चालू कर दिया है।
अडानी टोटल लिमिटेड, अदानी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीज़ के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
- बरसाना बायोगैस परियोजना, जिसे तीन चरणों में विकसित किया जा रहा है, इसके पूरा होने के बाद प्रति दिन 600 टन फीडस्टॉक की कुल क्षमता होगी।
- इस परियोजना से प्रति दिन 42 टन संपीड़ित बायो गैस (सीबीजी) और 217 टन प्रति दिन जैविक खाद उत्पन्न होने की उम्मीद है।
Q2. उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2027-28 तक कितने मिलियन टन मक्का उत्पादन का लक्ष्य तय किया है?
(a) 5.7 मिलियन
(b) 6.3 मिलियन टन
(c) 3.2 मिलियन टन
(d) 10 मिलियन टन
Answer: C
- उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2027-28 तक मक्का का उत्पादन 3.2 मिलियन टन से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य रख रही है।
- वर्तमान में, विभिन्न फसल मौसमों (खरीफ, रबी और ज़ैद) में राज्य का मक्का उत्पादन 830,000 हेक्टेयर में 2.12 मिलियन टन होने का अनुमान है।
Q3. उत्तर प्रदेश में स्थित किस संस्थान द्वारा कम मीथेन उत्सर्जन के साथ चावल का विकास किया जा रहा है?
(a) ईरी दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र
(b) चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(c) राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र
(d) खाद अनुसंधान एवं मानकीकरण प्रयोगशाला
Answer: A
☛ ईरी दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा कम मीथेन उत्सर्जन के साथ चावल का विकास किया जा रहा है। लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (ISARC) सीधी बुआई वाला चावल (DSR) और वैकल्पिक गीले तथा सुखाने जैसे सर्वोत्तम कृषि विज्ञान एवं प्रबंधन प्रथाओं के प्रसार पर कार्य कर रहा है।
Q4. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत सांसदों पर आपराधिक आरोप है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 35 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
Answer: D
Q5. विश्व के सबसे बड़े एकल स्थान तांबा विनिर्माण संयंत्र के पहले चरण का संचालन कहां शुरू हुआ है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
Answer: B
Q6. सार्वजनिक खरीद के लिए विश्व का तीसरा सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म निम्न में से कौन-सा है?
(a) पेटीएम
(b) अमेजॉन
(c) जेम पोर्टल
(d) फ्लिपकार्ट
Answer: C
☛ भारत का ‘गवर्नमेंट ई-मार्केट’ जेम (GeM) पोर्टल कोरिया के ऑन-लाइन ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम (KONEPS) और सिंगापुर के GeBIZ के बाद सार्वजनिक खरीद के लिए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है।