4 January 2024 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर

4 January 2024 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 4 January 2024

4 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 4 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 4 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 4 January 2024


Q1. हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के किस जनपद में भारत के पहले पूर्ण बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया गया है?

(a) आगरा

(b) मथुरा

(c) प्रयागराज

(d) लखनऊ

Answer:  B

राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन में बालिकाओं के लिए पहले पूर्ण सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया।

NOTE: सैनिक स्कूल सोसायटी (एसएसएस), सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत संस्था है।

भारत की पहली महिला शिक्षक– सावित्रीबाई फुले

Q2. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आपदा की पूर्व चेतावनी के लिए राहत वाणी केन्द्र की स्थापना किस जनपद में की गई है?

(a) कानपुर

(b) वाराणसी

(c) लखनऊ

(d) आगरा

Answer:  C

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आपदा की पूर्व चेतावनी के लिए लखनऊ में राहत वाणी केन्द्र की स्थापना की गई है।
  • इसके सूचना तंत्र के माध्यम से लोगों को घटित होने वाली प्राकृतिक आपदाओं के बारे में समय से पहले जानकारी मिल जायेगी। इससे लोग समय रहते सचेत हो जाएंगे और जरूरी बचाव का काम कर सकेंगे।

Q3. उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस स्थान पर पंचदेव मंदिर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है?

(a) अयोध्या

(b) वाराणसी

(c) चित्रकूट

(d) मथुरा

Answer:  A

Q4. इंटरऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में लगातार तीसरे वर्ष भी निम्न में से कौन सा राज्य शीर्ष (प्रथम) स्थान पर बना हुआ है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) बिहार

(c) राजस्थान

(d) उत्तर प्रदेश

Answer:  D

उत्तर प्रदेश लगातार तीसरे वर्ष इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) प्लेटफॉर्म पर उच्चतम प्रवेश दर दर्ज करने में पहले स्थान पर रहा है।

  • दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश
  • तीसरे स्थान पर बिहार

Q5. भारत का वह पहला राज्य कौन सा है, जिसने पनडुब्बी पर्यटन सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है?

(a) गोवा

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) उड़ीसा

Answer:  B

  • गुजरात सरकार देश का पहला पनडुब्बी पर्यटन शुरू करने जा रहा है। यह प्रोजेक्ट द्वारका शहर के तट पर एक छोटे से द्वीप बेट द्वारका के आसपास शुरू की गयी है।
  • इसके लिए गुजरात सरकार ने मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) के साथ हाथ मिलाया है।