5 January 2024 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर

5 January 2024 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 5 January 2024

5 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 5 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 5 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 5 January 2024


Q1. हाल ही में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के लिए ‘स्माइल पिंकी’ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली पिंकी को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया जाने का निर्णय लिया गया है, यह उत्तर प्रदेश के किस जिले से संबंधित है?

(a) वाराणसी

(b) जौनपुर

(c) मिर्जापुर

(d) प्रयागराज 

Answer:  C

ऑस्कर अवार्ड विजेता डॉक्यूमेंट्री ‘स्माइल पिंकी की मुख्य किरदार पिंकी को जिले में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ब्रांड अंबेसडर बनाया जाएगा।

पिंकी मिर्जापुर के अहरौरा के रामपुर ढबही की रहने वाली है।

Q2. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस जिले में ‘रामायण पार्क’ बनाने का निर्णय लिया है?

(a) लखनऊ

(b) अयोध्या

(c) मथुरा

(d) मुरादाबाद

Answer:  A

Q3. हाल ही में निम्न में से यूपी कैडर के किस IAS अधिकारी को लगातार तीसरी बार प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है?

(a) नीरा यादव

(b) आलोक रंजन

(c) राजीव कुमार

(d) दुर्गा शंकर मिश्र

Answer:  D

  • उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव IAS दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है। अब उनका कार्यकाल 30 जून 2024 तक रहेगा।
  • 30 दिसंबर 2021 को उन्हें यूपी का मुख्य सचिव बनाया था।

Q4. पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश निम्न में से कौन सा है?

(a) लद्दाख

(b) जम्मू कश्मीर

(c) चंडीगढ़

(d) पुडुचेरी

Answer:  B

जम्मू-कश्मीर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (पीएमवीवाई) को लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है जिसका उद्देश्य शिल्पकार समुदाय के कौशल को सशक्त बनाते हुए इसे आगे बढ़ाना है।

Q5. लुई ब्रेल के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष विश्व ब्रेल दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(a) 3 जनवरी

(b) 2 फरवरी

(c) 4 जनवरी

(d) 16 फरवरी

Answer:  C

  • लुई ब्रेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है।
  • इस दिवस का उद्देश्य ब्रेल भाषा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, जो सामान्य और विकलांग व्यक्तियों के बीच अंतर को कम करने का प्रयास करती है।