5 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 5 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
UP Current Affairs MCQ 5 March 2024
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 5 March 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 5 March 2024
Q1. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने उत्तर प्रदेश के किस जनपद में ‘धर्म-पथ’ सड़क परियोजना का शिलान्यास किया है?
(a) जौनपुर
(b) गाजीपुर
(c) मिर्जापुर
(d) लखनऊ
Answer: A
☛ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ‘धर्म-पथ’ सड़क परियोजना का शिलान्यास किया है।
** ‘धर्म-पथ’ सड़क परियोजना अयोध्या, वाराणसी और मिर्जापुर को जौनपुर से जोड़ेगा।
Q2. गंगा नदी के बाद देश की अन्य 6 नदियों को स्वच्छ व समृद्ध बनाने के लिए निम्न में से किस संस्थान के साथ केंद्र सरकार ने समझौता किया है?
(a) आईआईटी, दिल्ली
(b) आईआईटी, बी. एच. यू.
(c) आईटीआई, कानपुर
(d) आईआईटी, भोपाल
Answer: C
☛ इस परियोजना के माध्यम से महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, नर्मदा और पेरियार के बेसिन प्रबंधन की स्थिति का मूल्यांकन एवं प्रबंधन योजना के लिए आवश्यक तकनीकी अनुसंधान, निगरानी और संग्रह करने की जिम्मेदारी 12 संस्थानों (विभिन्न आईआईटी, एनआईटी और नीरी) को प्रदान की गई है।
Q3. हाल ही में पहले स्वदेशी रूप से निर्मित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर का उद्घाटन कहां किया गया है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
Answer: B
☛ एलएंडटी ने गुजरात के हजीरा में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट में अपना पहला स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रोलाइज़र लॉन्च करके स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में एक प्रमुख उपलब्धि हासिल की है।
Q4. हाल ही में समुद्र लक्ष्मण सैन्य अभ्यास का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया गया है?
(a) गोवा
(b) मुंबई
(c) कोच्चि
(d) विशाखापट्टनम
Answer: D
☛ भारत और मलेशियाई की नौसेना ने ‘अभ्यास समुद्र लक्ष्मण’ के तीसरे संस्करण के तहत विशाखापट्टनम में संयुक्त अभ्यास आयोजित किया।
** रक्षा मंत्रालय के अनुसार, समुद्री अभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ का आयोजन 28 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक विशाखापट्टनम में किया गया।
Q5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदरी उर्वरक प्लांट का उद्घाटन किस राज्य में किया है?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
Answer: C
☛ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 मार्च 2024 को हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) सिंदरी उर्वरक संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया।
** यह संयंत्र झारखंड के धनबाद के सिंदरी में स्थित है।