6 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स
6 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 6 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
MP Current Affairs MCQ 6 February 2024
Q1. हाल ही में किसे इंदौर शहर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है?
(a) अनुराग सिंह
(b) आशीष सिंह
(c) राकेश गुप्ता
(d) राजेंद्र प्रसाद
Answer: C
☛ राकेश गुप्ता को इंदौर शहर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। राकेश गुप्ता शहर के तीसरे पुलिस आयुक्त होंगे
Q2. हाल ही में मध्य प्रदेश से कौन-सी खिलाड़ी भारतीय सेना में पहली महिला सूबेदार बनी है?
(a) प्रीति रजक
(b) भारती यादव
(c) नेहा चौधरी
(d) प्रिया झिंगन
Answer: A
☛ हवलदार प्रीति रजक को सेना ने ट्रैप शूटिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है। वह, सेना की पहली महिला सूबेदार बनी हैं।
चीन के हांगझू में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में प्रीति ने ट्रैप महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
Q3. हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्सऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा किस चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ब्रांच को देश की सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का अवार्ड दिया गया है?
(a) जबलपुर
(b) ग्वालियर
(c) भोपाल
(d) इंदौर
Answer: D
☛ इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा इंदौर सीए ब्रांच को देश की सभी मेगा कैटेगरी की ब्रांच में बेस्ट ब्रांच का अवॉर्ड दिया गया।
वहीं छात्रों की संस्था सिकासा के इंदौर चैप्टर को लार्ज कैटेगरी में द्वितीय सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
Q4. 20-21 फरवरी, 2024 को मध्य प्रदेश के किस जिले में केला-हल्दी फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा?
(a) उज्जैन
(b) बुरहानपुर
(c) खंडवा
(d) नर्मदापुरम्
Answer: B
☛ मध्य प्रदेश में 20 और 21 फरवरी 2024 को बुरहानपुर जिले में केला-हल्दी फेस्टिवल का आयोजन जिला प्रशासन, कृषि उद्यानिकी, MSME, कुटीर उद्योग विभाग के समन्वय से किया जाएगा।
Q5. हाल ही में विश्व कैंसर दिवस 2024 कब मनाया गया है?
(a) 2 फरवरी
(b) 3 फरवरी
(c) 4 फरवरी
(d) 30 जनवरी
Answer: C
☛ वैश्विक स्तर पर बढ़ते कैंसर के जोखिमों को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है।
विश्व कैंसर दिवस 2024 थीम: “क्लोज द केयर गैप”