7 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

7 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 7 मार्च 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

7 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 7 March 2024

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 7 March 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 7 March 2024


Q1. 6 मार्च, 2024 को उत्तर प्रदेश राज्य में निम्न में से किस जनपद में मेट्रो रेल का परिचालन प्रारंभ हुआ?

(a) मथुरा

(b) आगरा

(c) कानपुर

(d) वाराणसी

Answer: B

☛ यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मित्र ने बताया कि आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर में कुल 14 स्टेशन हैं, जिनमें से प्रायोरिटी कॉरिडोर के 6 स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

  • इसमें ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड और ताजमहल, आगरा किला, मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन भूमिगत हैं।
  • अभी इन 6 मेट्रो स्टेशन के बीच ही आगरा मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा

Q2. ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने वाला उत्तर प्रदेश का पहला जनपद कौन सा है?

(a) कन्नौज

(b) वाराणसी

(c) अयोध्या

(d) जौनपुर

Answer: A

ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने वाला उत्तर प्रदेश का पहला जनपद कन्नौज है।

Q3. उत्तर प्रदेश के किस जनपद के बच्चों के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए और ‘आरईसी लिमिटेड’ ने विज्ञान और शैक्षिक विकास इकाई के साथ समझौता किया है?

(a) गोरखपुर

(b) श्रावस्ती

(c) सिद्धार्थ नगर

(d) बलरामपुर

Answer: C

☛ हाल ही में ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, REC लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर ज़िले में लगभग 75,500 बच्चों की शिक्षा का समर्थन करने के लिये विज्ञान और शैक्षिक विकास इकाई (UNISED) के साथ साझेदारी की है।

Q4. डेफकनेक्ट 2024 का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया गया है?

(a) भोपाल

(b) बेंगलुरु

(c) चेन्नई

(d) नई दिल्ली

Answer: D

☛ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 4 मार्च, 2024 को मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में डेफकनेक्ट 2024 का उद्घाटन किया। जिसका उद्देश्य रक्षा उत्पादन में नवाचार, उद्यमशीलता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।

Q5. हाल ही में किसे ‘वैश्विक जैन शांति राजदूत’ से सम्मानित किया गया है?

(a) आचार्य पुष्पदंत

(b) आचार्य लोकेश मुनि

(c) आचार्य विद्यासागर

(d) आचार्य भूतबली

Answer: B

☛ आचार्य लोकेश मुनि को ‘वैश्विक जैन शांति राजदूत‘ की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह प्रसिद्ध पुरस्कार भारतीय विरासत और जैन धर्म के अंतर्राष्ट्रीय प्रचार में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाएगा।