9 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | Uttar Pradesh Current Affairs MCQ

9 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | Uttar Pradesh Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 9 March 2024

9 March 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 9 मार्च, 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 9 March 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 9 March 2024


Q1. उत्तर प्रदेश राज्य का राज्य निर्वाचन आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?

(a) मनोज कुमार

(b) आरपी सिंह

(c) राजेंद्र सिंह

(d) सतीश कुमार अग्रवाल

Answer: B

☛ सेवानिवृत्त आईएएस राज प्रताप सिंह को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा की जाती है।

Q2. उत्तर प्रदेश हरित हाइड्रोजन नीति 2024 द्वारा किस वर्ष तक 1 मिलियन मीट्रिक टन हरित हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य रखा है?

(a) वर्ष 2024

(b) वर्ष 2030

(c) वर्ष 2028

(d) वर्ष 2035

Answer: C

☛ उत्तर प्रदेश हरित हाइड्रोजन नीति 2024 द्वारा वर्ष 2028 तक प्रति वर्ष दस लाख मीट्रिक टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करना है।

Q3. 5वें राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024 में किसे प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है?

(a) कनिष्का शर्मा

(b) वैष्णा पिचाई

(c) राघव राम

(d) यतिन भास्कर दुग्गल

Answer: D

☛ राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024 में हरियाणा के यतिन भास्कर दुग्गल ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि तमिलनाडु की वैष्णा पिचाई ने दूसरा पुरस्कार और राजस्थान की कनिष्का शर्मा ने तीसरा पुरस्कार जीता।

Q4. भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल सुरंग का उद्घाटन कहां किया गया है?

(a) कोलकाता

(b) नई दिल्ली

(c) मुंबई

(d) बेंगलुरु

Answer: A

☛ 6 मार्च, 2024 कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोलकाता में निर्मित भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सुरंग का उद्घाटन किया गया।

** हुगली नदी के नीचे बनी मेट्रो सुरंग कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर का हिस्सा है, जो 16.6 किलोमीटर की दूरी तक फैली हुई है और हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ती है।

Q5. गेल इंडिया की भारत की पहली लघु एलएनजी इकाई का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया है?

(a) बेंगलुरु, कर्नाटक

(b) विजयपुर, मध्य प्रदेश

(c) चेन्नई, तमिलनाडु

(d) रांची, झारखंड

Answer: B

☛ भारत की पहली लघु एलएनजी इकाई की स्थापना गेल द्वारा उसके विजयपुर, मध्य प्रदेश एलपीजी संयंत्र में की गई।