71 वर्षीय मैककॉल को मिला ‘सबसे बुजुर्ग महिला निंजा’ का खिताब

71 वर्षीय मैककॉल को मिला ‘सबसे बुजुर्ग महिला निंजा’ का खिताब-https://worldaffairs.myrpsc.in

71 वर्षीय मैककॉल को मिला ‘सबसे बुजुर्ग महिला निंजा’ का खिताब

अमरीका के नॉर्थ कैरोलिना की 71 वर्षीय वर्जीनिया लेनोर मैककॉल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (जीडब्ल्यूआर) ने सबसे उम्रदराज ‘महिला निंजा’ का खिताब दिया है।

अमरीका के नॉर्थ कैरोलिना के साउथपोर्ट की गिन्नी मैककॉल नामक महिला 5 साल से प्रतिस्पर्धी निंजा एथलीट रही हैं और इससे उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवा लिया है।

जीडब्ल्यूआर ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें मैककॉल को चुनौतीपूर्ण अभ्यास सत्र को सहजता से पूरा करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में वह वॉल पर चढ़ती, कूदती और झूलती नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ लिखा गया कि सबसे उम्रदराज प्रतिस्पर्धी निंजा एथलीट (महिला)।

गिन्नी मैककॉल ने पहली बार 66 साल की उम्र में निंजा वॉरियर प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया। मैककॉल ने बताया कि बेटी जेसी ग्रेफ की वजह से वह इस स्पर्धा का हिस्सा बनी। क्योंकि जब ग्रेफ को अमरीकन निंजा वॉरियर के लिए भेता तो उसकी ताकत ने मुझे प्रेरित किया।

मैककॉल ने बताया कि वह वर्कआउट के साथ ही खान-पान पर अतिरिक्त ध्यान देती हैं। वह वसायुक्त भोजन व चीनी का कम इस्तेमाल करती हैं।