13 December 2023 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 13 दिसंबर 2023

13 December 2023 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 13 दिसंबर 2023-https://worldaffairs.myrpsc.in

13 December 2023 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 13 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

UP Current Affairs MCQ 13 December 2023 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 13 December 2023

Q1. उत्तर प्रदेश के किस जिले में पहली बार कृत्रिम बुद्धिमत्ता संचालित उन्नत यातायात नियंत्रण प्रणाली लागू की गई है?

(a) लखनऊ

(b) आगरा

(c) कानपुर

(d) वाराणसी

Answer: C

Q2. उत्तर प्रदेश के किस एयरपोर्ट को दूसरे निजी एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा?

(a) लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट

(b) जेवर एयरपोर्ट

(c) कुशीनगर एयरपोर्ट

(d) चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट

Answer: A

  • उत्तर प्रदेश के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट को दूसरे निजी एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • इससे पहले  केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में देश के 6 हवाई अड्डों का निजीकरण किया था। जिसमे लखनऊ एयरपोर्ट भी शामिल था। जिसके बाद से नवंबर 2020 में लखनऊ एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अडाणी ग्रुप ने संभालनी शुरू कर दी।

Q3. उत्तर प्रदेश के किस जिले में ब्रिटिश कंपनी द्वारा रक्षा क्षेत्र में 75000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा?

(a) गोरखपुर

(b) गौतमबुद्ध नगर

(c) गाजियाबाद

(d) अयोध्या

Answer: D

  • ब्रिटेन की बड़ी कंपनी ट्राफलगर स्क्वायर कैपिटल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में डिफेंस विनिर्माण की इकाईयाँ लगाएगी। इसके लिये कंपनी कुल 75000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

Q4. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा मेरा गांव मेरी धरोहर परियोजना शुरू की गई है?

(a) गृह मंत्रालय

(b) शिक्षा मंत्रालय

(c) संस्कृति मंत्रालय

(d) पंचायती राज मंत्रालय

Answer: C

Q5. भारत के किस शहर में 27वां विश्व निवेश सम्मेलन 2023 आयोजित किया जा रहा है?

(a) नई दिल्ली

(b) लखनऊ

(c) भोपाल

(d) मुंबई

Answer: A

  • चार दिवसीय (11 से 14 दिसंबर 2023 तक) इस विश्व निवेश सम्मेलन (डब्ल्यूआईसी) का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर – यशोभूमि, नई दिल्ली में किया जा रहा है, यह पहला मौका है जब विश्व निवेश सम्मेलन का