UP Current Affairs MCQ 19 December 2023
19 December 2023 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 19 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 19 December 2023 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।
UP Current Affairs MCQ 19 December 2023
Q1. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किस जनपद में देश की पहली एआई (AI) सिटी विकसित करने की प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) नोएडा
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) मथुरा
Answer: B
- उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ को देश के उभरते हुए आईटी हॉस्पॉट के तौर पर स्थापित करने के लिए नादरगंज क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सिटी के विकास की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी गई है।
Q2. उत्तर प्रदेश के किस प्रौद्योगिकी संस्थान ने वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए एटीएमएएन नामक उत्कृष्टता केंद्र का निर्माण किया है?
(a) IIT, कानपुर
(b) IIT, एएमयू
(c) IIT, बीएचयू
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A
Q3. हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेसी हाई स्पीड फ्लाइंग विंग (मानव रहित विमान) का परीक्षण किस स्थान पर किया है?
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
Answer: C
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 15 दिसंबर 2023 को स्वदेशी रूप से विकसित हाई स्पीड फ्लाइंग विंग मानव रहित विमान (यूएवी) का सफल परीक्षण किया है।
- यह परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में आयोजित किया गया।
- हाई स्पीड फ्लाइंग विंग मानवरहित विमान को डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई), बेंगलुरु द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।
Q4. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का उद्घाटन किया यह किस स्थान पर है?
(a) मथुरा
(b) गोरखपुर
(c) प्रयागराज
(d) वाराणसी
Answer: D
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का उद्घाटन किया।
- स्वर्वेद महामंदिर में 20,000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं। सात मंजिला भव्य महामंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के छंद उकेरे गए हैं।
- बाहरी दीवार पर 138 प्रसंग वेद उपनिषद, महाभारत, रामायण, गीता के प्रसंग पर चित्र बनाए गए हैं।
Q5. भारतीय नौसेना ने निम्न में से किस आईआईटी के साथ अपनी मशीन इंजीनियरिंग के चुनौतियों को आसान बनाने हेतु एक MoU हस्ताक्षर किया है?
(a) IIT, दिल्ली
(b) IIT, कानपुर
(c) IIT, गुवाहाटी
(d) IIT, मुंबई
Answer: B
भारतीय नौसेना और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने नई दिल्ली स्थित नौसेना मुख्यालय में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन प्रौद्योगिकी विकास, नवीन समाधान और संयुक्त अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।