20 December 2023 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 20 दिसंबर 2023

20 December 2023 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 20 दिसंबर 2023-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 20 December 2023

20 December 2023 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 20 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 20 December 2023 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

Q1. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सीसीयू सेंटर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस स्थान पर किया गया है?

(a) बीएचयू, वाराणसी

(b) एसजीपीजीआई, लखनऊ

(c) बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर

(d) गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर

Answer: A

  • बीएचयू ट्रामा सेंटर में बनने वाला 150 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान सेवापुरी के बरकी जनसभा स्थल से इसका शिलान्यास किया।

Q2. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में प्रदेश का पहला इंटीग्रेटेड एग्रो मिल्क और वर्ण शंकर पशु उत्थान केंद्र का लोकापर्ण किया गया है?

(a) आगरा

(b) गोरखपुर

(c) बरेली

(d) गाजियाबाद

Answer: C

Q3. चीनी का पहला ‘सेंटर आफ एक्सीलेंस’ उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थापित करने का प्रस्ताव किया गया है?

(a) आगरा

(b) कानपुर

(c) बरेली

(d) वाराणसी

Answer: B

  • चीनी का का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कानपुर में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में खुलेगा।
  • इस सेंटर में संस्थान के वैज्ञानिक, शोधार्थी व चीनी उद्योग के विशेषज्ञों के अलावा स्टार्टअप रिसर्च करेंगे। सेंटर में चीनी की खामियों को दूर कर उसकी गुणवत्ता बढ़ाने को रिसर्च होगी।

Q4. पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 का शुभंकर निम्न में से किसे बनाया गया है?

(a) ओली (ओलित रिले कछुआ)

(b) वीरा (चीता)

(c) जीतू (बारहसिंगा)

(d) उज्ज्वला (एक गौरैया)

Answer: D

  • ‘उज्ज्वला’ – एक गौरैया, का अनावरण खेलो इंडिया – पैरा गेम्स 2023 के आधिकारिक शुभंकर के रूप में किया गया।
  • यह छोटी गौरैया दिल्ली के गौरव का प्रतीक है और इसकी विशिष्टता दृढ़ संकल्प एवं सहानुभूति को दर्शाती है।
  • प्रथम खेलो इंडिया पैरा गेम्स 10 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया।

Q5. खबरों में रहा कर्नाटक राज्य का 700 वर्ष पुराना खेल जिसे कर्नाटक की विरासत का प्रतीक माना जाता है, इस खेल का क्या नाम है?

(a) गांजिफा

(b) चतुरंग

(c) कंबला दौड़

(d) जल्लीकट्टू

Answer: C

कर्नाटक में आयोजित होने वाली भैंसा दौड़ को कम्बाला कहा जाता है। कंबाला का आयोजन दो समानांतर रेसिंग ट्रैक्स पर होता है, ट्रैक पर पानी फैलाकर कीचड़ कर दिया जाता है

जल्लीकट्टू:

  • जल्लीकट्टू तमिल नाडु के ग्रामीण इलाक़ों का एक परंपरागत खेल है इस खेल में लोगों की भीड़ में एक साँड को छोड़ दिया जाता है तथा प्रतिभागी साँड के कूबड़ को पकड़ने और यथासंभव लंबे समय तक सवारी करने या इसे नियंत्रण में लाने का प्रयास करते हैं।
  • यह जनवरी के महीने में तमिल फसल उत्सव, पोंगल के दौरान मनाया जाता है।