9 January 2024 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर

9 January 2024 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 9 January 2024

9 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 9 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 9 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 9 January 2024


Q1. 18 दिसंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस जिले में 4000 करोड रुपए की लागत से बनने वाले 800 मेगावाट के सौर पार्क की आधारशिला रखी?

(a) मेरठ

(b) सीतापुर

(c) चित्रकूट

(d) मथुरा

Answer: C

गैर-नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत से चित्रकूट जिले में 800 मेगावाट के सौर पार्क की नींव रखी।

Q2. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में डिफेंस विनिर्माण की इकाई लगाने के लिए किस देश की कंपनी ट्राफलगर स्क्वायर कैपिटल 75000 करोड़ का निवेश करेगी?

(a) अमेरिका

(b) ब्रिटेन

(c) जर्मनी

(d) फ्रांस

Answer: B

ब्रिटेन की बड़ी कंपनी ट्राफलगर स्क्वायर कैपिटल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में डिफेंस विनिर्माण की इकाईयाँ लगाएगी। इसके लिये कंपनी कुल 75000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

Q3. 25 दिसंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विमोचित किए गए पुस्तक पंडित मदन मोहन मालवीय संपूर्ण वाङ्गमय कितने खंडो में संकलित हैं?

(a) 5

(b) 7

(c) 9

(d) 11

Answer: D

Q4. हाल ही में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के तहत शतरंज के क्षेत्र में किस खिलाड़ी को अर्जुन पुरस्कार 2023 देने की घोषणा की है?

(a) प्राची यादव

(b) रितु नेगी

(c) आर. वैशाली

(d) श्रीशंकर एम

Answer: C

Q5. हाल ही में मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले लालदुहोमा किस पार्टी से संबंधित है?

(a) जोरम पीपुल्स मूवमेंट

(b) पीपुल्स कांफ्रेंस पार्टी

(c) मिजो नेशनल फ्रंट

(d) जोरम नेशनलिस्ट पार्टी

Answer: A